T-20 WC 2024: क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा को मिलनी चाहिए टी20 वर्ल्ड कप में जगह? संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान
T20 WC 2024: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है। जिसके लिए टीम इंडिया ने तैयारी शुरू कर दी है। T-20 WC 2024, Team India| News Track;
T-20 WC 2024: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपने आखिरी पलों में आकर चूक गई। जिसके बाद अब फैंस को अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार है। 2024 के जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इसमें टीम इंडिया एक बार फिर से खिताब के सपने को पूरा करने के लिए मैदान में उतरेगी। जहां भारतीय टीम अपनी मजबूत टीम के साथ वहां पर मैदान मारने की कोशिश करेगी।
क्या विराट और रोहित खेलेंगे टी-20 वर्ल्ड कप?
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के दो सबसे बड़े रनवीर विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं, इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है। ये दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के करीब एक साल से दूर हैं। इस दौरान कईं युवा खिलाड़ी खेले और टीम इंडिया ने खूब मैच जीते। रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में ही टीम के प्रदर्शन को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि ये दोनों इस वर्ल्ड कप में शायद ही शामिल किए जाए।
संजय मांजरेकर की प्रतिक्रिया- रोहित-कोहली की फॉर्म को ध्यान में रखकर होगा फैसला
विराट कोहली और रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा होंगे या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन अभी से ही कईं दिग्गजों के सामने इस प्रश्न ने उलझा दिया है। जिसमें भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारत के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि, "अभी यह कहना मुश्किल है। कौन जानता है कि आगे क्या होगा, कल लाइफ में क्या होना है किसे पता है। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में खिलाड़ियों का चयन फॉर्म को ध्यान में रखकर करना चाहिए। उस समय कोहली और रोहित की फॉर्म कैसी रहेगी, यह देखना होगा।"
विराट और रोहित को करना होगा दूसरे खिलाड़ियों से बेहतर साबित
इसके बाद क्रिकेट एक्सपर्ट ने आगे कहा कि, "विराट कोहली को दिखाना होगा कि वह वर्तमान में खेल रहे युवाओं की तुलना में बेहतर विकल्प हैं, और टी-20 बल्लेबाज और कप्तान के रूप में रोहित शर्मा को भी बतौर टी-20 बल्लेबाज के तौर पर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या से खुद को बेहतर दिखाना होगा।"
"हम वर्ल्ड कप में अलग तरह से खेलते हैं। हमें ऐसे खिलाड़ियों को चुनना होगा जो उस समय फॉर्म में हों। जब वर्ल्ड कप करीब आए तब आप खिलाड़ियों को चयन करें, इस समय खासकर टी-20 में भारतीय टीम में आने के लिए कई युवा कतार में हैं जो अपने खेल से मैच को बदल सकते हैं। ऐसे में कोहली और रोहित को टीम में आना है तो टी-20 में लगातार खेलना होगा और खुद को दूसरे युवा खिलाड़ियों से बेहतर साबित करना होगा।"