SL vs ENG: टी-20 विश्वकप के ग्रुप-1 से सेमीफाइनल के लिए दोनों टीमों (न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड) टिकट पक्की कर ली। शनिवार को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को चार विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। श्रीलंका के 142 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज़ों ने धमाकेदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने 75 रन जोड़े। बटलर 28 रन बनाकर हसरंगा के शिकार बन गए। उसके बाद हेल्स को भी हसरंगा ने अपना शिकार बनाया। लेकिन उसके बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई। लेकिन टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इस मैच में 36 गेंदों पर 42 रन की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया का सफर इन्हीं ख़त्म हो गया है। टी-20 विश्वकप की मेजबान टीम सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर पाई। इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11:इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, डेविड मालन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और मार्क वुड।श्रीलंका: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा और कसुन रजिथा।