T20 WORLD CUP 2021: पाकिस्तान ने एक दिन पहले किया टीम का एलान, भारत मैच से पहले खोलेगा अपने पत्ते
T20 WORLD CUP 2021: कल होने वाले इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान 24 घंटे पहले ही कर दिया है।;
T20 WORLD CUP 2021: भारत और पाकिस्तान के बीच (Bharat Pakistan ke bich mukabla) रविवार को होने वाले महामुकाबले का दोनों देशों के साथ ही पूरी दुनिया में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। कल होने वाले इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान 24 घंटे पहले ही कर दिया है (playing XI ka ailan 24 ghane pehle) । दूसरी ओर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) का कहना है कि भारतीय प्लेइंग इलेवन का एलान मैच से पहले किया जाएगा। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Former Captain Sarfaraz Ahmed) को अंतिम 12 खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया है। भारत के खिलाफ दबाव वाले मैच को देखते हुए अनुभवी शोएब मलिक (Shoaib Mali) और मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) को टीम में जगह दी गई है।
दूसरी ओर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमारा पूरा फोकस कल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बड़े मैच पर है और टीम इंडिया (team India) के खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास काफी बढ़िया टीम है और खिलाड़ियों के नाम का एलान मैच से पहले किया जाएगा। उन्होंने टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को पूरी तरह फिट बताया।
शोएब मलिक और हफीज टीम में शामिल
दुबई में कल रात 7:30 बजे से खेले जाने वाले इस महामुकाबले से एक दिन पहले ही पाकिस्तान की ओर से टीम की घोषणा कर दी गई है। पाकिस्तान की ओर से घोषित 12 खिलाड़ियों में से प्लेइंग इलेवन का चयन किया जाएगा। टीम में 39 वर्षीय शोएब मलिक को भी शामिल किया गया है। शोएब ने 2007 में खेले गए पहले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की कप्तानी की थी। वे अभी तक पाकिस्तान की ओर से पांचों T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुके हैं। यह उनका छठा T20 विश्व कप होगा।
घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन के बल पर उन्होंने टीम में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। मलिक के अलावा अनुभवी मोहम्मद हफीज को भी टीम में शामिल किया गया है ताकि मानसिक दबाव में पाकिस्तान की टीम बिखर न सके।
सरफराज को टीम में जगह नहीं मिली (Sarfaraz Ahmed not in team)
अनुभवी खिलाड़ी और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को घोषित टीम में जगह नहीं दी गई है। सरफराज को पहले टी20 विश्व कप के लिए घोषित पाक टीम में जगह नहीं मिली थी मगर बाद में उन्हें 15 खिलाड़ियों में शामिल किया गया था। सरफराज को पाकिस्तान का बड़ा खिलाड़ी माना जाता रहा है मगर उनके अनुभव का लाभ पाकिस्तान की टीम को नहीं मिल पाएगा।
पाकिस्तान की टीम (Pakistan team)
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर ज़मान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, हैदर अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ।
हार्दिक को लेकर चिंता की जरूरत नहीं
इस महामुकाबले के लिए भारतीय टीम की घोषणा का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। कल शाम को 7:30 बजे मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम की घोषणा की जाएगी। कप्तान विराट कोहली का कहना है कि हम हार्दिक पंड्या को लेकर तनिक भी चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे बेहतरीन फिनिशर रहे हैं और इस भूमिका में वे टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। कोहली ने मैच से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर ओवर्स के लिए जरूरत पड़ती है तो उसके लिए भी हमने योजना बना रखी है।
हार्दिक पंड्या को लेकर चिंता इसलिए जताई जा रही है क्योंकि उन्होंने लंबे समय से गेंदबाजी नहीं की है। आईपीएल मुकाबलों में भी उन्होंने बॉलिंग नहीं की थी। इसी कारण यह सवाल उठाया जा रहा है कि पंड्या को टीम में जगह मिल पाएगी या नहीं। हार्दिक के बॉलिंग न कर पाने के कारण ही शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है।
कोहली ने बॉलिंग को दमदार बताया
कोहली ने भारतीय टीम की बॉलिंग को मजबूत बताते हुए कहा कि हमारी बॉलिंग काफी शानदार है। मजबूत गेंदबाजी के दम पर ही भारत ने हाल के कई मुकाबलों में जीत हासिल की है और विश्वकप के दौरान भी हमारे गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे। कोहली ने पाकिस्तान को मजबूत टीम बताते हुए कहा कि कल के मैच में जो टीम बढ़िया प्रदर्शन करेगी, वही जीत की हकदार होगी।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। पाकिस्तान के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी समय मैच का रुख बदल सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम को पूरे मैच के दौरान सतर्क रहना होगा।