T20 World Cup 2022: भारतीय टीम की जीत के लिए युवा खिलाड़ियों ने ग्राउंड पर की पूजा
T20 World Cup 2022: 23 अक्टूबर क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद अहम दिन होने वाला है क्योंकि T20 विश्व कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा।;
T20 World Cup 2022: 23 अक्टूबर क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद अहम दिन होने वाला है क्योंकि T20 विश्व कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा। टीम इंडिया पिछला हिसाब बराबर करने के लिए मैदान पर उतरेगी। ऐसे में पूरे देश मे टीम इंडिया की जीत के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि टीम इंडिया के टॉप ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव फॉर्म में है तो उधर गेंदबाजी में मोहम्मद शमी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।
इस हाई वोल्टेज मैच से पहले संगम नगरी प्रयागराज के युवा खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की जीत के लिए क्रिकेट ग्राउंड में ही पूजा पाठ किया है। शहर के एंग्लो बंगाली ग्राउंड के खिलाड़ियों ने भगवान की मूर्ति के सामने अगरबत्ती जलाकर और हाथों को जोड़कर प्रार्थना की है कि अबकी बार T20 विश्व कप में टीम इंडिया पाकिस्तान को जरूर हराए साथ ही साथ विश्वकप भी अपने नाम करें। युवा खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों में जोश भरने के लिए जीत के नारे भी लगाए।
युवा खिलाड़ी मोहम्मद समीर का कहना है कि केएल राहुल विराट कोहली के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव अपनी आतिशी बल्लेबाजी दिखाएंगे हालांकि भारतीय बल्लेबाजों को शाहीन अफरीदी गेंदबाजी को संभल कर खेलना होगा लेकिन हर हाल में परिणाम भारत के ही पक्ष में आएंगे। उधर एंग्लो बंगाली ग्राउंड के कोच उदय प्रताप सिंह का कहना है कि मोहम्मद शमी का फॉर्म में लौटना भारत के लिए शुभ संकेत है गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी भारत की जीत को और करीब लाएगी।
T20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक 6 बार आमने सामने भिड़ंत हुई है जिसमें 4 बार भारत और 1 बार पाकिस्तान ने मैच अपने नाम किया है जबकि 1 मैच टाई रहा है। हालांकि टीम इंडिया इस बार के मैच में थोड़ी दबाव में जरूर है क्योंकि पिछले विश्व कप में शाहीन अफरीदी की धारदार गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन घरेलू श्रृंखला मैं जीत के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच में टीम इंडिया की जीत से खिलाड़ियों में जोश बरकरार है।T20 विश्व कप में सुपर 12 मैचों की शुरुआत हो गई है ऐसे में टीम इंडिया के लिए हर एक मुकाबला बेहद अहम रहने वाला है ।