T20 World Cup: पाकिस्तान को सता रहा है इन दो खिलाड़ियों से डर, कोहली और रोहित से भी बड़ा खतरा बताया

T20 World Cup: पाकिस्तान के बैटिंग कंसलटेंट मैथ्यू हेडन ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा टीम इंडिया के दो खिलाड़ी होंगे।

Written By :  Anshuman Tiwari
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-10-22 12:09 IST
भारत बनाम पाकिस्तान (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

T20 World Cup: T20 विश्व कप की शुरुआत के बाद अब हर किसी को 24 अक्टूबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार है। हालांकि दिग्गज क्रिकेटर इस बार के विश्व कप में टीम इंडिया को सबसे बड़ा दावेदार बता रहे हैं मगर बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। वैसे पाकिस्तान को भारत के दो दिग्गज बल्लेबाजों कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा से ज्यादा डर दो दूसरे बल्लेबाजों से सता रहा है।

पाकिस्तान के बैटिंग कंसलटेंट मैथ्यू हेडन ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा टीम इंडिया के दो खिलाड़ी केएल राहुल और ऋषभ पंत होंगे। उनका कहना है कि पाकिस्तान को टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों से सतर्क रहना होगा। ये दोनों खिलाड़ी किसी भी समय मैच का रुख बदलने में सक्षम हैं।

वार्म अप मैचों में भारत का शानदार प्रदर्शन

ग्रुप स्टेज के मुकाबलों की शुरुआत से पहले भारत ने दो वार्मअप मैच खेले हैं। इन दोनों ही मैचों में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की मजबूत टीमों को हराया है। इंग्लैंड की टीम को भारत ने 7 विकेट से हराया जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम को भी काफी आसानी से 8 विकेट से शिकस्त दी। दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम को वार्म अप मैच में दक्षिण अफ्रीका से हार का मुंह देखना पड़ा है।

IND vs AUS (File Photo- Social Media)

भारत के इस प्रदर्शन ने दो दिग्गज क्रिकेटरों इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को भी प्रभावित किया है। इन दोनों दिग्गज क्रिकेटरों का मानना है कि इस बार के T20 विश्वकप में भारत की टीम में सबसे मजबूत दावेदार है। वॉन इससे पहले हमेशा टीम इंडिया की आलोचना करते रहे हैं मगर अब वे भी टीम इंडिया के मुरीद बन गए हैं।

राहुल और पंत होंगे बड़ा खतरा

पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट को नजदीक से देखने वाले मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) का मानना है कि केएल राहुल और ऋषभ पंत भारतीय टीम के सबसे शानदार खिलाड़ियों में हैं। उन्होंने कहा कि मैंने राहुल को बल्लेबाजी में प्रगति करते हुए देखा है और वे पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा होंगे। मैंने क्रिकेट के छोटे प्रारूप में उनका संघर्ष और दबदबा दोनों देखा है।

राहुल के अलावा ऋषभ पंत किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने में सक्षम हैं। मौका मिलने पर उन्होंने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है। इसलिए उन पर भी नजर रखना जरूरी है।

कप्तानों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण

हेडन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में कप्तानों की भी अग्निपरीक्षा होगी। नेतृत्व क्षमता की इस मैच में बड़ी भूमिका होगी। दोनों टीमों के बीच इस बड़े मुकाबले में कड़ा संघर्ष होगा। इसलिए गलती की गुंजाइश काफी कम रहेगी। कप्तानों की क्षमता से मैच का नतीजा काफी हद तक प्रभावित होगा।

अपनी बात को पुष्ट करने के लिए हेडन ने महेंद्र सिंह धोनी और इयॉन मोर्गन का उदाहरण भी दिया। हेडन ने कहा कि आईपीएल में इन दोनों खिलाड़ियों का व्यक्तिगत प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं था जितना कि उनके आंकड़े बताते हैं। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने काफी अच्छे तरीके से अपनी टीमों की अगुवाई की और अपनी नेतृत्व क्षमता के दम पर अपनी टीमों को आईपीएल के फाइनल मुकाबले तक पहुंचाया। उसी तरह भारत और पाकिस्तान के मैच में कप्तानी की बहुत बड़ी भूमिका होगी। जो चतुराई से कप्तानी करेगा, वही जीत का हकदार होगा।

मैथ्यू हेडन (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

बाबर आजम को निभानी होगी बड़ी भूमिका

हेडन ने कहा कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को नेतृत्व क्षमता के साथ बल्लेबाजी में भी बड़ी भूमिका निभानी होगी। कप्तान और बल्लेबाज दोनों रूपों में उनके ऊपर अतिरिक्त दबाव होगा। निश्चित रूप से उन्हें निशाना बनाने की कोशिश की जाएगी। इसलिए उन्हें दोनों मोर्चों पर जूझना होगा।

हेडन ने कहा कि अगर वे इस दबाव से निपटने में कामयाब रहे तो निश्चित रूप से पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। बाबर आजम के साथ ही पाकिस्तान के अन्य शीर्ष बल्लेबाजों को भी अपनी भूमिका से न्याय करना होगा क्योंकि टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी मजबूत है। उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News