टीम इंडिया की शानदार जीत पर #ViruGhareluAwards, जडेजा को टुल्लूपंप तो साहा को मिली छन्नी

टीम इंडिया की इस शानदार जीत के बाद विस्फोटक बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सहवाग ने ट्विटर पर किसी प्लेयर को टुल्लू पम्प दिया तो किसी को जुएं निकालने वाली कंघी का अवार्ड दिया।

Update:2017-03-28 18:03 IST
टीम इंडिया की शानदार जीत पर #ViruGhareluAwards, जडेजा को टुल्लूपंप तो साहा को मिली छन्नी

धर्मशाला: ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग 'वीरू' ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने मजाकिया अंदाज में #ViruGhareluAwards से प्लेयर्स को सम्मानित किया है। बता दें कि टीम इंडिया ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेले गए चौथे टेस्ट में 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस तरह टीम इंडिया ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पटखनी देकर बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी पर कब्‍जा कर लिया है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार साल बाद सीरीज जीती है। अब तक टीम इंडिया ने 7 तो ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी जीती है।

यह भी पढ़ें ... 8 विकेट से जीता टीम इंडिया ने धर्मशाला टेस्ट, 4 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से जीती सीरीज

मैच की पहली पारी में 63 रन बनाने के साथ ही 4 विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच बने। उन्हें सीरीज में जबरदस्त परफॉर्मेंस की वजह से ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड भी दिया गया। जडेजा ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 25 विकेट लेने के अलावा 127 रन भी बनाए।

टीम इंडिया की इस शानदार जीत के बाद विस्फोटक बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सहवाग ने ट्विटर पर किसी प्लेयर को टुल्लू पम्प दिया तो किसी को जुएं निकालने वाली कंघी का अवार्ड दिया।



वीरू ने ट्वीट करते हुए लिखा, घरेलू सीजन समाप्त हो गया है और ये समय 'वीरू के घरेलू अवॉर्ड्स की घोषणा की है सहवाग ने पुजारा को इंवर्टर, जडेजा को टुल्लूपंप, केएल राहुल को स्टेबलाइजर और स्मिथ को ट्यूबलाइट, साहा को छन्नी, हैंड्सकॉम्ब को जूं कंघी, उमेश को संसी, कोहली को होल्डर, अश्विन और रहाणे को डेसर्ट कूलर और कुलदीप को एक्ज्हॉस्ट को अवाॅर्ड से नवाजा।



इसके कुछ देर बाद सहवाग ने फिर से ट्वीट किया और कहा, ”बेहतरीन सीजन के लिए भारतीय टीम को बधाई। सिर्फ पुणे में ही चूना हुआ। अनिल कुंबले, आपने बेहतरीन काम किया।



रहाणे ने की धर्मशाला टेस्ट में कप्तानी

टीम इंडिया के लिए यह सीरीज कप्तानी के लिहाज से भी यादगार बन गई। इस टेस्ट सीरीज में दो कप्तानों ने कमान संभाली। शुरुआती तीन टेस्ट में विराट कोहली टीम के कप्तान थे, तो वहीं विराट के चोटिल होने के कारण अजिंक्य रहाणे टीम ने टीम की कप्तानी की और भारत को जीत दिलाई। मैदान पर विराट जहां आक्रामक रहते हैं तो वहीं रहाणे ने कूल होकर कप्तान की और जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। अजिंक्य रहाणे भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले 33वें कप्तान बने।

Tags:    

Similar News