IND vs SL: कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पारी का 19वां ओवर क्यों रिंकू सिंह को सौंपा, मैच के बाद खुद किया बड़ा खुलासा
IND vs SL: आखिरी 2 ओवर में 9 रन की जरूरत थी श्रीलंका को, सिराज-खलील जैसे मुख्य गेंदबाजों का 1-1 ओवर बचा था।
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज संपन्न हो गई है। मंगलवार को दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को टाई कराने के बाद सुपर ओवर में जीत लिया। इसके साथ ही सीरीज में 3-0 की जीत हासिल की। इस मैच में भारत के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में लिए गए कुछ फैसलों ने हर किसी को हैरान कर दिया।
सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह को क्यों सौंप दिया 19वां ओवर
श्रीलंका को इस मैच में अंतिम 2 ओवर में जीत के लिए 9 रन की जरूरत थी। भारतीय टीम के पास ज्यादा मौका नहीं था। टीम के पास विकल्प के रूप में मुख्य गेंदबाज खलील अहमद और मोहम्मद सिराज दोनों के ओवर बचे थे, ऐसे में हर कोई मान रहा था कि ये दोनों गेंदबाज आखिरी 2 ओवर डालेंगे, लेकिन कप्तान सूर्या ने सरप्राइज पैकेज के रूप में 19वां ओवर रिंकू सिंह को थमा दिया और खुद ने 20वां ओवर डाला। अब सूर्या ने ऐसा क्यों किया। 2 गेंदबाज के ओवर बचे हैं और पार्टटाइमर को गेंद सौंपी गई। इसका खुलासा हो गया है। खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।
सूर्या ने कहा- रिंकू करते हैं अच्छी गेंदबाजी, मुझे लगा था वो कर लेंगे काम
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव से ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने मैच के बाद एक सवाल पूछा कि उन्होंने पारी का 19वां ओवर रिंकू सिंह को क्यों दे दिया। इसे लेकर सूर्या ने कहा कि, "मेरे लिए आखिरी ओवर को लेकर फैसला करना आसान था। मेरे लिए 19वें ओवर को लेकर निर्णय लेना थोड़ा मुश्किल था क्योंकि सिराज और अन्य गेंदबाजों के कुछ ओवर बचे हुए थे। लेकिन मुझे लगा कि रिंकू उस विकेट के लिए ज्यादा बेहतर विकल्प हैं। मैंने उसे गेंदबाजी करते देखा है और मैंने उसे नेट्स पर काफी अभ्यास कराया है। मुझे लगा कि यह सही है और इसीलिए मैंने वह फैसला लिया।"
रिंकू के ओवर के बाद आसान हो गया मेरा काम- सूर्यकुमार यादव
इसके बाद कमेंटेटर आशिष नेहरा ने सूर्यकुमार यादव ने ये पूछा कि उन्होंने 20वां ओवर खुद डाला, बल्कि मोहम्मद सिराज और खलील अहमद जैसे मुख्य गेंदबाजों का 1-1 ओवर बचा था, तो सूर्या ने कहा कि, "भारतीय खिलाड़ियों के लिए 19वां ओवर करना मुश्किल होता है इसलिए मैंने रिंकू को जिम्मेदारी दी।’ दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज को गेंदबाजी करना हमेशा मुश्किल होता है। ये बेहद शानदार रहा था उन्होंने अपने कौशल का सही उपयोग किया और मेरा काम आसान कर दिया। अब मेरे पास भविष्य में और ज्यादा विकल्प रहेंगे।"