Virat Kohli: क्या विराट कोहली नहीं खेलेंगे 2024 का टी20 वर्ल्ड कप? दिल्ली में हुई बैठक में बीसीसीआई ने तीसरे नंबर के लिए ईशान किशन को चुना!

BCCI Virat Kohli: शुभमन गिल और यशश्वी जायसवाल के आने से विराट को जगह नहीं बन रही, बीसीसीआई पदाधिकारी इस मामले में विराट से बात करेंगे;

Update:2023-12-01 17:08 IST

Virat Kohli (photo. Social Media)

BCCI Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम और क्रिकेट बोर्ड में कई तरह के उत्तर-पुथल और उतार चढ़ाव भी देखने को मिले हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया। जिसमें वनडे, T20 तथा टेस्ट में तीन अलग-अलग कप्तान चुने गए हैं। इसके बाद कल, 30 नवंबर 2023 को दिल्ली में बीसीसीआई के पदाधिकारी की भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य को लेकर एक मीटिंग हुई। जिसमें कई हैरान कर देने वाले अपडेट सामने आए हैं।

विराट कोहली को लेकर क्या हुआ फैसला?

आपको बताते चलें कि बीसीसीआई की दिल्ली वाली मीटिंग को लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से तो कोई भी अपडेट नहीं आया है। लेकिन स्पोर्ट्स बीट के पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी की एक रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली (Virat Kohli) को बीसीसीआई अब T20 फॉर्मेट के लिए आगे मौका नहीं देना चाह रही है। पत्रकार ने अपनी रिपोर्ट में तीसरे नंबर पर ईशान किशन का दावा किया है।

स्पोर्ट्स पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी ने इस मीटिंग को लेकर अपने ट्वीट में लिखा, “टी 20 विश्व कप में कप्तान रहेंगे रोहित लेकिन विराट की जगह नहीं बन रही। कल दिल्ली में हुई बीसीसीआई की बैठक में पांचों चयनकर्ताओं, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और तीन बीसीसीआई पदाधिकारियों की उपस्थिति में इस पर चर्चा हुई। शुभमन गिल और यशश्वी जायसवाल के आने से विराट को जगह नहीं बन रही। बीसीसीआई पदाधिकारी इस मामले में विराट से बात करेंगे। रोहित चाहते थे कि अगर उन्हें टी 20 विश्व कप में कप्तान बनाना है तो ये अभी तय कर दिया जाए। बीसीसीआई ने तय कर दिया है कि रोहित शर्मा ही टी 20 विश्व कप में कप्तान होंगे।” उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “बीसीसीआई, मुख्य कोच और चयनकर्ताओं की बैठक में जब भविष्य पर चर्चा हुई तो उसमें टी 20 विश्व कप के लिए बात हुई। उसमें ओपनर के तौर पर रोहित और गिल/यशश्वी और तीसरे नंबर पर इशान को लेकर बात हुई। बाकी आप लोग समझदार हैं। और ये मेरा कहना नहीं है। ये मीटिंग चर्चा हुई है। बीसीसीआई विश्व कप जीतना चाहता है।”

Tags:    

Similar News