Hotels with Snow View: ये हैं भारत के टॉप 5 फेमस होटल, जहां से उठा सकते हैं Snowfall का आनंद

Hotels with Snow View: सर्दियों के मौसम आते ही ज्यादातर लोग ट्रीप पर निकल जाते हैं। विंटर वेकेशन में स्नोफॉल देखने की बात ही अलग और खास होती है। भारत के टॉप 5 होटल्स के बारे में।

Report :  Anupma Raj
Update:2022-10-27 07:46 IST

Hotel With Snow View (Image: Social Media)

Hotels with Snow View: सर्दियों के मौसम आते ही ज्यादातर लोग ट्रीप पर निकल जाते हैं। विंटर वेकेशन में स्नोफॉल देखने की बात ही अलग और खास होती है। ऐसे में अगर आप भी स्नोफॉल एंजॉय करने के लिए ट्रीप की प्लानिंग कर रहें तो आपको ऐसे होटल्स भी सिलेक्ट करना चाहिए, जहां से स्नोफॉल का आनंद उठाया जा सके। तो आइए जानते हैं भारत के टॉप 5 होटल्स के बारे में, जहां से उठा सकते हैं Snowfall का आनंद:

सोलंग वैली रिजॉर्ट मनाली (Solang Valley Resort Manali)

अगर आप अपने होटल के कमरे से स्नोफॉल एंजॉय करना चाहते हैं तो आपको मनाली के सोलंग वैली रिजॉर्ट में स्टे करना चाहिए क्योंकि यह मनाली के सबसे अच्छे होटलों में से एक है। बता दे सोलंग वैली रिज़ॉर्ट बर्फ से ढके पहाड़ों, जंगल और बागों के बेहतरीन प्राकृतिक दृश्य का नजारा देख सकते हैं।

ग्रैंड व्यू होटल, डलहौजी (Grand View Hotel, Dalhousie)

दरअसल स्नोफॉल का आनंद लेने के लिए आप डलहौजी स्थित ग्रैंड व्यू होटल में ठहर सकते हैं। बता दे 19वीं सदी की शुरुआत में स्थापित, ग्रैंड व्यू ब्रिटिश साम्राज्य के समय का पसंदीदा होटल था। बता दे 3 एकड़ की संपत्ति में फैला, ग्रांड व्यू हिमाचल प्रदेश का बेहद खूबसूरत जगह डलहौजी के केंद्र में स्थित है।

खैबर हिमालयन रिजॉर्ट एंड स्पा, (Khyber Himalayan Resort & Spa, Jammu & Kashmir)

स्नोफॉल का आनंद लेने के लिए आप जम्मू और कश्मीर में स्थित खैबर हिमालयन रिजॉर्ट एंड स्पा काफी फेमस है। बता दे बर्फ प्रेमियों, खाने के शौकीनों और फाइव स्टार होटल के शौकीन लोगों के लिए खैबर हिमालयन रिजॉर्ट एंड स्पा एक अच्छी जगह है। 

देवी दर्शन लॉज, उत्तराखंड (Devi Darshan Lodge Uttrakhand)

स्नोफॉल का आनंद आप देवी दर्शन लॉज से भी ले सकते हैं। दरअसल यहां के गर्म वातावरण और सुंदर दृश्य, आपको यहां ठहरने पर मजबूर कर देंगे। उत्तराखंड कि खूबसूरती आपको अपना दीवाना बना देगी और आप इस जगह और होटल के फैन हो जाएंगे।

वाइल्डफ्लावर हॉल, शिमला (Wildflower Hall, Shimla)

स्नोफॉल का आनंद आप हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला शहर में भी उठा सकते हैं। दरअसल शिमला में मौजूद Wildflower Hall होटल से आप शिमला की खूबसूरती को निहार सकते हैं। आप यहाँ के नाश्ते की छत से बर्फ से ढके हिमालय के नज़ारे देख सकते हैं। अगर आप स्नोफॉल लवर है तो आपको यहां जरूर रुकना चाहिए। 



Tags:    

Similar News