Khajuraho Tourist Places: खजुराहो का इतिहास घूमने की जगह से लेकर खाने तक की पूरी डिटेल्स

Khajuraho Tourist Places: छतरपुर जिले के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन खजुराहो के बारे में बताने वाले हैं जो कि विश्व भर में प्रसिद्ध है यहां देसी नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग घूमने के लिए आते हैं

Update: 2024-03-07 13:35 GMT

Place to Visit in Khajuraho (Photos - Social Media) 

Khajuraho Tourist Places: गर्मी का मौसम लगभग आ चुका है ऐसे में लोग घूमने जाने का प्लान भी बनाने लगे हैं क्योंकि गर्मी छुट्टी के वक्त अगर आप कोई ट्रिप प्लान करते हैं तो उसे दौरान यात्रियों की भीड़ इतनी होती है कि आपको कंफर्म सीट नहीं मिल पाता इस कारण आप पहले से ही टिकट को बुक कर लेते हैं ऐसे में आपके सामने यह समस्या यदि आ रही है कि आपको कहां घूमने जाना चाहिए जो की सुंदर होने के साथ-साथ आपके मन को भी रिलैक्स पहुंचा तो आज के आर्टिकल में आपको काफी मदद मिलने वाली है दरअसल आज हम आपको मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन खजुराहो के बारे में बताने वाले हैं जो कि विश्व भर में प्रसिद्ध है यहां देसी नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग घूमने के लिए आते हैं पर यहां जाने के बाद काफी ऐसे जगह है जिनके बारे में लोग नहीं जानते हैं तो आज हम आपको उन खास जगह के बारे में बताएंगे जहां भीड कम होती है लेकिन वह घूमने के लिए बहुत ही बेस्ट होता है।

रनेह फॉल (Raneh Falls)

आप खजुराहो में यदि प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेना चाहते हैं तो आप रनेह फॉल जरूर जाएं जो की खजुराहो से 20 किलोमीटर दूर है इसके बारे में बहुत से कम लोग जानते हैं इसलिए इस जगह में भीड़भाड़ बहुत कम ही होती है यह झरना लाल गुलाबी और भूरे रंग के क्रिस्टलीय ग्रेनाइट बनी घाटी के बीच में स्थित है जहां का नजारा बहुत खूबसूरत होता है।

1. समय: आप यहां सुबह 8:00 से शाम 5:00 तक जा सकते हैं

2. प्रवेश शुल्क: यहां की एंट्री फीस ₹15 है

raneh falls

बेनी सागर बांध (Benisagar Dam)

इसके अलावा आप खजुराहो में बेनी सागर बांध जा सकते हैं जो कि अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है या बेहद शांत माहौल वाला जगह है जो कि खुद्दार नदी पर बना हुआ है या फेमस पिकनिक स्पॉट भी माना जाता है यहां लोग अपनी फैमिली के साथ वीकेंड पर घूमने के लिए आया करते हैं।

1. समय: आप यहां पर सुबह 6:00 से रात 8:00 बजे तक घूमने के लिए जा सकते हैं

2. प्रवेश शुल्क: यहां की एंट्री फीस कुछ भी नहीं है

(Benisagar Dam)

लाइट एंड साउंड शो (Light and Sound Show)

आप लाइट एंड साउंड शो कभी आनंद उठा सकते हैं इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है यह आपको मंदिर के बाहरी मैदान में सेट किया गया है जहां सूर्यास्त होने के बाद इसे देखा जा सकता है इस शो में आपको इस बात की जानकारी मिलेगी कि इस मंदिर का नाम खजुराहो क्यों रखा गया और चंदेल शासको ने इसका निर्माण कैसे करवाया था।

1. समय: इसका समय शाम 6:30 बजे से 7:25 का होता है वही मार्च से सितंबर के टाइम में इस शो का समय शाम 7:30 से 8:25 तक होता है

2. प्रवेश शुल्क: यहां आपको ₹250 प्रति व्यक्ति शुल्क अदा करनी होगी

Light and Sound Show


Tags:    

Similar News