बच्ची ने कहा- आप 'बिग बी', अमिताभ जमीन पर बैठकर बोले- लो हम छोटे हो गए

Update: 2016-05-28 22:33 GMT

नई दिल्‍लीः मोदी सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे होने के मौके पर शनिवार को इंडिया गेट पर हुए मेगा शो में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे। उन्होंने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' की योजना पर अपनी राय रखी। अमिताभ से कुछ बच्चियों को मिलवाया गया। एक बच्ची ने पूछा कि आपको बिग बी क्यों कहते हैं? अमिताभ इस पर जमीन पर बैठ गए और कहा कि देखो हम छोटे हो गए। कौन कहता है कि हम बिग बी हैं।

अमिताभ ने बच्ची से क्या कहा?

-अमिताभ ने कहा, 'बिग बी, बिग बिग बी जैसा कुछ नहीं होता है। अपना काम करना चाहिए।'

-'पत्रकार लोगों ने खूबसूरत शब्द बना दिया है। उसे लेकर हम यहां बैठे हैं।'

-अमिताभ बोले, 'अगर लक्ष्य बनाया है कि हमें ये करना है तो राह पकड़िए, वहां पहुंच जाइएगा।'

-महानायक ने अपने पिता डॉ. हरिवंशराय बच्चन की कृति 'मधुशाला' की एक पंक्ति भी सुनाई।

-बच्ची से कहा, 'आप भी राह पकड़ लीजिए और उस पर चल दीजिए आप भी बड़ी हो जाएंगी।'

और क्या बोली बच्चियां?

-एक स्टूडेंट अंजलि ने अमिताभ से कहा- हमें सरोज खान पसंद हैं, लेकिन डांस नहीं करने दिया जाता।

-अमिताभ ने कहा कि मैं माता-पिता से कहना चाहूंगा कि बच्चे की पंसद में रुकावट नहीं डालनी चाहिए।

-पिंकी ने कहा- '10वीं में मेरे 92 फीसदी नंबर आए हैं। मैं सर्जन बनना चाहती हूं। कई बच्चे हैं जो अच्छा स्कोर करते हुए भी कुछ नहीं कर पाते। हम साइंस पढ़ना चाहते हैं, लेकिन टीचर नहीं मिल पाते। आप एक बार हमारी संस्था आरोहण आइए।'

-महानायक ने इस पर कहा कि कई प्राइवेट इंस्टिट्यूट हैं, जो काम कर रहे हैं। सरकार भी कोशिश कर रही है। उम्मीद करते हैं कि सरकार इस बारे में कानून बनाएगी।

Tags:    

Similar News