अगर अभिनंदन कट मूंछे हैं तो हो जाइये सावधान, ऐसा हो सकता है

किरन ठाकुर ने बताया कि वह सुनील की दुकान पर अपनी शेविंग करवाने गया था, लेकिन उसने जानबूझकर मेरी मूंछ काट दी। इसके बाद जब उसने दुकानदार को भला-बुरा कहा तो उल्टा धमकाने लगा। ;

Update:2019-07-18 18:33 IST

लखनऊ: एक बहुत ही दिलचस्प घटना सामने आई है जिसमें एक नाई ने गलती से मूंछ काट दी तो उस शख्स ने थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। ग्राहक दुकान पर अभ‍िनंदन कट मूंछों की सेट‍िंग करावाने आया था लेक‍िन उनका कहना था क‍ि दुकानदार ने जानबूझकर उसकी मूंछें काट दी। यह मामला महाराष्ट्र के नागपुर का है।

ये भी देखें : सोने की कीमत में भारी बढ़ोत्तरी, चांदी भी हुई महंगी, जानिए नई कीमत

किरन ठाकुर जिनकी उम्र 35 साल है उन्होंने नाई सुनील के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। महाराष्ट्र के नागपुर के एक थाने में यह मामला दर्ज क‍िया गया है।

नाई ने जानबूझकर मेरी मूंछ काट दी

किरन ठाकुर ने बताया कि वह सुनील की दुकान पर अपनी शेविंग करवाने गया था, लेकिन उसने जानबूझकर मेरी मूंछ काट दी। इसके बाद जब उसने दुकानदार को भला-बुरा कहा तो उल्टा धमकाने लगा।

अभिनंदन जैसी मूंछें रखना चाहता था

किरन ने बताया क‍ि मैं अभिनंदन जैसी मूंछें रखना चाहता था। वहीं, सुनील ने अपनी सफाई में बताया कि मूंछ गलती से कट गई थी। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

ये भी देखें : कानपुर: बंद कमरे के अंदर मिला युवती का शव, गला रेत की गई थी हत्या

भारतीय वायुसेना के दिलेर पायलट अभिनंदन उस समय बड़ी हस्ती बन गए थे जब उसने पाकिस्तान के एक एफ 16 विमान का पीछा करते हुये उसे मार गिराया। इस दौरान उसका मिग 21 बाइसन विमान जमीन पर आ गिरा और पाकिस्तान की सेना ने उसे बंदी बना लिया था।

बाद में पाकिस्तान सरकार ने उन्हें भारत को वापस लौटा दिया। उसके बाद से पूरे देश में अभिनंदन की तरह मूंछें रखने का चलन शुरू हो गया। अभ‍िनंदन की तरह मूंछें रखने को देशभक्त‍ि से जोड़कर देखा गया।

Tags:    

Similar News