Reliance Jio को टक्कर देने आ गया बाहुबली BSNL का ये धमाकेदार ऑफर, आपने देखा क्या
रिलायंस जियो और एयरटेल जैसी निजी क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनियों को मात देने सरकारी क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल लेकर एक धमाकेदार ऑफर लेकर आई है।;
नई दिल्ली: रिलायंस जियो और एयरटेल जैसी निजी क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनियों को मात देने सरकारी क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल एक धमाकेदार ऑफर लेकर आई है।
बीएसएनएल के नए ऑफर के मुताबिक, यूजर्स 339 रुपए में बीएसएनएल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे। इसके साथ ही हर दिन 2 जीबी 3जी डाटा यूज कर सकेंगे। इस पैकेज की वैलेडिटी 28 दिनों की होगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर
नए ऑफर के तहत बीएसएनएल यूर्जस को अन्य नेटवर्क पर प्रतिदिन 25 मिनट मुफ्त कॉल की सुविधा भी देगी। उसके बाद उन्हें 25 पैसे प्रति मिनट का भुगतान करना होगा। बीएसएनएल का 339 रुपए वाला पैक आप बिना किसी मेंबरशिप के ले सकते हैं। यह ऑफर 90 दिनों के लिए सीमित है।
क्या है रिलायंस जियो का ऑफर ?
पिछले महीने रिलायंस ने ‘जियो प्राइम’ की अनाउंसमेंट की थी। इसके मुताबिक, 31 मार्च तक जियो की फ्री सर्विस के बाद 1 अप्रैल से टैरिफ प्लान शुरू हो जाएगा। इसमें 99 रुपए देकर मेंबरशिप लेने वाले यूजर्स एक साल तक यानी 31 मार्च, 2018 तक हर महीने 303 रुपए देकर रोजाना एक जीबी डेटा यूज कर सकेंगे और किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल कर सकेंगे। प्राइम मेंबर्स बनाने का काम 1 मार्च से 31 मार्च के बीच किया जा रहा है।