कांग्रेस की भिखारी जैसी हालत, हर कार्यकर्ता से मांग रही है 250 रुपए

Update:2016-05-22 04:02 IST

नई दिल्लीः विधानसभा चुनावों में एक के बाद एक राज्य में सत्ता गंवा रही कांग्रेस के लिए फंड के मामले में भी बुरे दिन आ गए हैं। पार्टी का खजाना खाली हो चला है। हालत ये है कि अगर पैसा न आया तो अगले साल यूपी और पंजाब समेत सात राज्यों में चुनाव लड़ने में भी उसे दिक्कत हो सकती है। ऐसे में कांग्रेस अपने हर कार्यकर्ता से हर साल 250 रुपए मांग रही है।

दिग्विजय ने फंड की कमी का रोना रोया

-राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर हुए कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह ने फंड की कमी की बात कही।

-उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता हर साल 250 रुपए पार्टी फंड में दे।

-कांग्रेस के करीब 4 करोड़ कार्यकर्ता हैं।

-हर कार्यकर्ता अगर 250 रुपए देगा तो हर साल 1000 करोड़ रुपए पार्टी को मिलेंगे।

मनमोहन कमेटी ने भी दिया था सुझाव

-फंड की कमी पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कमेटी बनी थी।

-कमेटी ने हर सांसद से 50 हजार रुपए हर महीने लेने की सिफारिश की थी।

-लोकसभा में कांग्रेस के 44 और राज्यसभा में 65 सांसद हैं।

-कमेटी ने हर सांसद से 2-2 खास कार्यकर्ताओं के बारे में पूछा था।

-खास कार्यकर्ताओं से हर महीने 2 हजार रुपए लेने की सिफारिश की थी।

पिछले साल भी उठा था मुद्दा

-साल 2015 में भी कांग्रेस में फंड की कमी का मुद्दा उठा था।

-पार्टी के ट्रेजरार यानी कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने फंड की कमी मानी थी।

-उस वक्त भी वोरा ने हर सदस्य से हर साल 250 रुपए की मांग रखी थी।

Tags:    

Similar News