Viral Video: रात को नोएडा की सड़कों पर रोज 10 किमी दौड़ता है यह लड़का, कारण जान आप भी करेंगे सैल्युट
Social Media Video: फिल्मकार विनोद कापड़ी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है।
Social Media Video: मशहूर फिल्मकार और 1232 KMs, पीहू और मिस टनकपुर हाज़िर हो जैसी समीक्षकों द्वारा पसंद की गई फिल्मों के निर्देशक और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार विनोद कापड़ी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। यह वीडियो रात के दौरान नोएडा की सड़कों का है, जिसमें एक लड़का सड़क पर तेजी से दौड़ता हुआ दिखाई देता है। लड़के से बात करने पर पता चलता है कि वह दिन में प्राइवेट नौकरी करता है और रात में अपनी ड्यूटी खत्म होने पर 10 किमी दौड़कर वापस अपने घर जाता है। दौड़कर घर जाने का कारण पूछने पर उसने बताया कि वह आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहा है।
विनोद कापड़ी द्वारा उसके बारे में पूछे जाने पर वह बताता है कि उसका नाम प्रदीप मेहरा है और वह उत्तराखण्ड के जिला अल्मोड़ा का रहने वाला है। प्रदीप ने बताया कि वह नोएडा सेक्टर 16 में स्थित मैक-डोनाल्ड में काम करता है तथा उसके साथ उसका बड़ा भाई रहता है। प्रदीप ने बताया कि उसकी माँ बीमार है और इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती है।
फिल्मकार ने दिया भोजन और घर छोड़ने का न्योता
फिल्मकार विनोद कापड़ी ने प्रदीप मेहरा को अपनी कार में उसके घर छोड़ने का न्योता दिया लेकिन प्रदीप ने मना करते हुए कहा कि उसका अभ्यास टूट जाएगा और वह रोज की तरह आज भी दौड़कर अपने घर जाएगा।
प्रदीप ने बताया कि वह नोएडा में अपने बड़े भाई के साथ रहता है। दौड़ते हुए जब प्रदीप ने बताया कि अब वह घर जाकर खाना बनाएगा तो फिल्मकार ने उसे अपने घर खाने का भी न्योता दिया, इसपर प्रदीप ने कहा कि यदि वह उनके घर चला जाएगा तो उसका बड़ा भाई भूखा रह जाएगा। प्रदीप ने बताया कि उसका बड़ा भाई नाईट ड्यूटी करता है।
विनोद कापड़ी ने ट्विटर पर यह वीडियो साझा करते हुए लिखा कि-"नोएडा की सड़क पर कल रात 12 बजे मुझे ये लड़का कंधे पर बैग टांगें बहुत तेज़ दौड़ता नज़र आया। मैंने सोचा किसी परेशानी में होगा , लिफ़्ट देनी चाहिए। बार बार लिफ़्ट का ऑफ़र किया पर इसने मना कर दिया। वजह सुनेंगे तो आपको इस बच्चे से प्यार हो जाएगा।"
सोशल मीडिया पर यह वीडियो बेहद ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने वाला हर शख्स प्रदीप मेहरा की हिम्मत की दाद देते हुए उसके हौंसले को सलाम कर रहा है। बीती शाम विनोद कापड़ी द्वारा अपने ट्विटर पर साझा किए गए इस वीडियो को अबतक 45 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। लोग इस वीडियो को सराहने के साथ ही इसे तेजी से शेयर भी कर रहें हैं।