OMG: 25 की उम्र में यह लड़की बन गई 21बच्चों की मां, सुनकर हो जाएंगे हैरान

Update:2017-09-14 14:47 IST

सीकर: सीकर जिले की एक दंपति जिसके 21 बच्चे है। ये सुनकर ही आपको आश्चर्य होगा, लेकिन यही सच है । ये कल्पना नहीं, बल्कि 21 वीं सदी में 8वे आश्चर्य से कम नहीं, जब कपल हम दो हमारे दो का ख्याल रखते है। राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ उपखण्ड के गौरियां गांव के पास पहाड़ी पर बसे बावरिया परिवार में 21 बच्चे है।

यह भी पढ़ें...AMAZING PHOTOS: यहां करते हैं टूरिस्ट मौत से दोस्ती, खिंचवाते हैं साथ में फोटोज

मंगलाराम बावरिया की उम्र आज के समय में करीब 40 साल की है। 25 साल पहले उसकी शादी सामरी से हुुई थी जिसकी उम्र अब 38 साल की है। सामरी शादी के वक्त 13 साल की थी। 25 साल में उसने 21 बच्चों को जन्म दिया है। सामरी के पति मंगलाराम का कहना है कि वह सामरी को हर प्रसव के बाद 5 किलो देशी घी के अलावा तीतर, हरियल तोता, खरगोश और मुर्गा खिलाता है।

यह भी पढ़ें..PM मोदी-आबे आज अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास

यह परिवार खेतों में रखवाली कर या मांग कर अपना गुजारा करता है। 23 सदस्यों के इस परिवार के पास तिरपाल से बने एक छप्पर के सिवा कुछ भी नहीं है। इस दंपती के यहां बच्चे पैदा होने का सिलसिला अभी भी जारी हैं। लेकिन बीते 5 साल में 2 ही बच्चे हुए हैं। दोनों के 11 लड़के हैं और 10 लड़कियां है।

Similar News