इस सुल्तान के पास है सोने का प्लेन, ऑस्ट्रेलिया में बनवा रहे महल

Update:2016-08-13 07:59 IST

कैनबराः अपने शाही अंदाज के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध मलेशिया के सुल्तान इब्राहिम इस्माइल ने एक बार फिर लोगों को हैरत में भर दिया। वह गुरुवार को जब सोने से मढ़े विमान से ऑस्ट्रेलिया के पर्थ एयरपोर्ट पर उतरे तो लोगों की आंखें फटी रह गईं।

ऑस्ट्रेलिया में बनवा रहे महल

इब्राहिम पत्नी रजा जरिथ सोफिया के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। वह पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में महल बनवा रहे हैं। दंपति इस महल के निर्माण कार्य का मुआयना करने आए हैं। दोनों आमतौर पर पश्चिम आस्ट्रेलिया में छुट्टियां बिताने आते रहते हैं। चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक सुल्तान इब्राहिम बोइंग-737 विमान से पर्थ पहुंचे। विमान की कीमत सौ मिलियन डॉलर यानी करीब 668 करोड़ रुपए है। इब्राहिम के मनमुताबिक विमान को तैयार करने में दो साल का वक्त लगा है।

क्यों खास है विमान?

इब्राहिम के विमान में डाइनिंग रूम, बेडरूम, शावर की सुविधा और तीन रसोई हैं। मलेशिया के सुल्तान पर्थ में वाटरफ्रंट के सामने तीन मंजिला इमारत बनवा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने पश्चिमी आस्ट्रेलिया सरकार से 6.5 मिलियन डॉलर (43.44 करोड़ रुपए) में जमीन खरीदी थी। इब्राहिम की कुल संपत्ति एक अरब डॉलर बताई जाती है।

Tags:    

Similar News