नवरात्रि के नौ दिनों को ऐसे बनाएं चटपटा, ना हो उपवास का एहसास

Update:2018-10-12 13:10 IST

जयपुर:जो लोग नवरात्रि के नौ दिनों का उपवास रखते हैं वो लोग भूख से ज्यादा इस वजह से परेशान हो जाते है कि रोज फलाहार में एक ही चीज खाने को मिलती हैं। ऐसे में कुछ मसालेदार फलाहार मिल जाए तो मजा आ जाता हैं। तो जानिए व्रत में कैसे चटपटी फलाहारी टिकिया बनाएं ।

सामग्री...- 2 कटोरी साबूदाने (गले हुए),

- 4-5 आलू (उबले हुए),

- हरा धनिया,

- 2 हरी मिर्च,

- आधा चम्मच लाल मिर्च,

- थोड़ी-सी सौंफ,

- नमक स्वादानुसार,

- 1 चम्मच जीरा,

- हरी चटनी, तेल (तलने के लिए),

विधि... सर्वप्रथम भीगे हुए साबूदाने को मिक्सर में थोड़े-से पिस लें और आलू को छीलकर हाथ से मसल लें। फिर आलू में पिसे हुए साबूदाने मिलाकर नमक, बारीक कटी हरी मिर्च, लाल मिर्च पावडर, सौंफ, नमक, जीरा, हरा धनिया आदि सभी सामग्री मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। अब तैयार मिश्रण के एकजैसे आकार के गोले बनाकर रख लें। फिर हाथ पर थोड़ा-सा पानी लगाकर उसकी सहायता से गोल-गोल टिक्की बनाकर तेल में तल लें। तैयार चटपटी फलाहारी टिकिया को हरी चटनी के साथ पेश करें।

Tags:    

Similar News