TIPS: पुरानी सीडी में आएगी काम, अगर करेंगे ऐसे इस्तेमाल

Update: 2017-10-14 08:32 GMT

जयपुर: दीवाली की सफाई व शॉपिंग के बीच एक चीज रहती है। जिससे हमारा जुड़ाव रहता है वो होते हैं घर में पड़े पुराने सामान। जिसे दीवाली की सफाई में फेंकने की तैयारी में लग जाते हैं। लेकिन कभी कभी इन पुराने सामानों को भी हम अपनी क्रिएटिविटी से अलग बना सकते हैं। जैसे पुरानी सीडी या डीविडी को फेंकने की जगह उससे वॉल हैंगिग , तोरण, टीशीटर बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें...दीपावली विशेष : धनतेरस से पंच दिवसीय दीप पर्व, ऐसे करें तैयारी

*इसके लिए घर में जितने भी पुरानी सीडी डीवीडी है उसे ले लीजिए और इसे अलग लुक देने के लिए मोती, कुंदन और लैस ले लीजिए। लैस को सीडी पर चिपका दीजिए। उसके ऊपर कैंडल और दिया रख दीजिए और मीती कुंदन से उसकी सजावट करें। फिर देखिए अलग और बाजार में मिलने वाले दिया होल्डर से अलग ट्रेंडी दिया होल्डर बन तैयार है।

*चार-पांच सीडी लीजिए। सारे को लैस की मदद से जोड़िए। उस पर मोती व कुंदन से सजाएँ और मुख्य द्वार पर लगा दीजिए।

 

*3-4 सीडी लीजिए।ट्राइंगल के शेप देते हुए क्रमानुसार रखिए। फिर उसे अपने पसंद से सजा लीजिए। और तैयार होने के बाद उससे अपने कमरे की दीवारों की शोभा बढ़ाइए।

 

Tags:    

Similar News