स्नैपडील से खरीदें LeEco Le 2 स्मार्टफोन, छूट के साथ-साथ फ्री में मिलेगा जियो सिम
नई दिल्लीः ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स कंपनियां अपने-अपने कस्टमर्स बढ़ाने के लिए नए-नए ऑफर्स का अनाउंसमेंट करती रहती हैं। ऐसा ही कुछ नया ऑफर लेकर आई है ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील। इस वेबसाइट पर अगर आप चाइनीज स्मार्टफोन LeEco Le 2 खरीदते हैं, तो आपको छूट के साथ-साथ फ्री जियो सिम भी मिलेगा।
जी हां, यह वेबसाइट कंज्यूमर्स को फ्री जियो सिम की होम डिलीवरी अवलेबल करवाएगी। वहीं इस ऑफर के तहत Le2 के 64GB और 32GB वैरियंट पर 10% की छूट सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट पर दी जा रही है। अगर आप जेट एयरवेज की इकोनामी क्लास की टिकट बुक करते हैं, तो आपको 8 % की छूट मिलेगी और साथ ही जियो सिम की फ्री होम डिलिवरी की जाएगी।
यह हैं स्मार्टफोन LeEco Le 2 के फीचर्स
डिस्प्ले: 5.5 Inch
रिजॉल्यूशन: 1080×1920 पिक्सल
प्रोसेस: 2.3GhZ डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो x20 के साथ
रैम: 3GB
कैमरा: 16 MP रियर कैमरा और 8 MP का फ्रंट कैमरा
बैटरी: 3000mAh