लखनऊ: आजकल लगभग हर दूसरे व्यक्ति के हाथ में स्मार्टफोन देखने को मिल जाता है। रोटी, कपडा और मकान की जरूरतों में अब एक और चीज शामिल हो गई है वो है स्मार्ट फोन।
हम आपको बताते हैं स्मार्ट फोन के बारें में एक खास जानकारी जिससे जब कभी भी आप अपना स्मार्ट फोन बदलें या आपका स्मार्ट फोन खो जाए तो अपने कॉन्टैक्ट्स का आसान तरीके से बैकअप ले सकते हैं। स्मार्टफोन पर कॉन्टेक्ट का बैक अप बनाने के लिए अपनाएं ये उपाय ...
आगे की स्लाइड में पढ़ें कॉन्टेक्ट्स को एसडी कार्ड में कैसे करें सेव ...
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
कॉन्टैक्ट्स को एसडी कार्ड में करें सेव
-सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में कॉन्टैक्ट्स ओपन करें। फिर सेंटिग पर जाएं।
-यहां आपको कुछ ऑप्शन्स मिलेंगे जिसमें से आपको import/export पर टैप करना होगा।
-क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर कुछ ऑप्शन आएंगे जिसमें से आपको Export to SD card को सेलेक्ट करना होगा।
-इसके बाद आपके सभी कॉन्टैक्ट्स आपके एसडी कार्ड में सेव हो जाएंगे।
-अब अगर आप अपने कॉन्टैक्ट्स को अपने पीसी या लैपटॉप में सेव करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
आगे की स्लाइड में पढ़ें कॉन्टेक्ट्स को जीमेल अकाउंट में कैसे करें सेव ...
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
कॉन्टैक्ट्स को जीमेल अकाउंट में करें सेव
-सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं।
-फिर आपके सामने जो ऑप्शन आएंगे उसमें से Accounts or Accounts & Sync पर टैप करें।
-इस प्रोसेस में कुछ समय लग सकता है।
-इसके बाद आप अपने जीमेल अकाउंट में जाएं और Sync Contacts को चेक करें।
-अब पीसी के ब्राउजर पर अपना जीमेल अकाउंट लॉग इन करें और कॉन्टैक्ट्स को सेलेक्ट करें जिनका आपको बैकअप लेना है।
-आपके सामने More ऑप्शन आएगा इसपर टैप करें और फिर Export पर क्लिक करें।
-इसके बाद आपके कॉन्टैक्ट्स आपके पीसी में सेव हो जाएंगे।
[/nextpage]