परिंदों की ऊंचाई से कुछ इस तरह कर सकेंगे ताज का दीदार, नहीं पड़ेगा कोई टिकट
आगरा: वैसे तो अपनी बेगम की याद में ताजमहल जैसी खूबसूरत इमारत को बनवाने वाले मुग़ल बादशाह शाहजहां ने हर तरीके से ताजमहल का दीदार किया होगा। लेकिन इस अनोखे तरीके से फिर भी वह चूक गए। उन्होंने सोचा भी नहीं था कि उनकी बनवाई इस इमारत को लोग कभी परिंदों की उंचाई से देख सकेंगे। पर यह सच है जरा सोच कर देखिए कि आप आसमान में परिंदों की तरह उड़ रहे हों, मौसम में भी कोहरे की धुंध छाई हो और उस ताजमहल को आप देखें, जिसपर धीरे-धीरे उगते सूरज की नन्हीं किरणें बिखर कर उसकी खूबसूरती को बढ़ा रही हों।
तो नजारा कितना खूबसूरत होगा?आसमान में उड़ते हुए ताज के दीदार का मौका आगरा वासियों और पर्यटकों को मिलने जा रहा है। विश्वप्रसिद्ध मोहब्बत की निशानी ताजमहल के साए में शुक्रवार से रंग-बिरंगे हॉट एयर बैलून उड़ान भरेंगे। उप्र पर्यटन विभाग द्वारा 25 से 30 नवंबर तक कराए जा रहे बैलून फेस्टिवल में सुबह फ्री उड़ान और शाम को पीएसी मैदान में नाइट ग्लो होगा। शाम के समय एक निश्चित ऊंचाई तक रस्सी से बांधकर बैलून उड़ाए जाएंगे।
लकी ड्रा से होंगे फ्री उड़ान भरने वालों का चयन
उपनिदेशक पर्यटन दिनेश कुमार ने बताया कि फेस्टिवल में प्रतिदिन 40 लोगों को बैलून में फ्री उड़ान का मौका मिलेगा। उनका चयन लकी ड्रॉ के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए ड्रॉ कूपन पर्यटन विभाग के 64 ताज रोड कार्यालय में भरकर बॉक्स में डालना होगा। एक दिन पहले कमेटी विजेताओं का ड्रॉ निकालेगी।