VIDEO: सुरक्षा राम भरोसे ! पुलिस के सामने मोर्चरी में घुस महिला ने चाकू से गोदे शव
पोस्ट मॉर्टम हाउस में मंगलवार को एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला। जहां एक मानसिक रुप से विक्षिप महिला चाकू लेकर अंदर घुस आई और एक पुलिस वाले के सामने शवों को चाकू से गोदने लगी। यह नजारा देख वहां मौजूद सभी लोग डर गए और पुलिसकर्मी ने भी उस महिला को रोकने का प्रयास नहीं किया। इस पोस्ट मॉर्टम हाउस में रखे शवों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए।
कानपुर: पोस्ट मॉर्टम हाउस में मंगलवार को एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला। जहां एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला चाकू लेकर अंदर घुस आई और एक पुलिस वाले के सामने शवों को चाकू से गोदने लगी। यह नजारा देख वहां मौजूद सभी लोग डर गए और पुलिसकर्मी ने भी उस महिला को रोकने का प्रयास नहीं किया। जिससे पोस्ट मॉर्टम हाउस में रखे शवों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए।
क्या है मामला ?
-दरअसल मंगलवार को सीमा नाम की एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला चाकू लेकर पोस्ट मॉर्टम हाउस के अंदर घुस गई।
-जहां पोस्टमॉर्टम हाउस के कर्मचारी और एक पुलिसकर्मी भी मौजूद था, लेकिन किसी ने भी उस महिला को नहीं रोका।
-वह चाकू से पोस्ट मॉर्टम हाउस में रखे शवों को गोदने लगी।
-यही नहीं वह शवों के ऊपर अपनी जीभ निकालकर खड़ी हो गई।
-पहले तो उसके डर से उसे किसी ने नहीं रोका, लेकिन जब वहां मौजूद लोगो ने इसका विरोध किया तो पोस्ट मॉर्टम हाउस कर्मचारियों ने उसे भगाया।
इससे पहले भी आवारा जानवरों ने कई शवो के अंगो को चबाया
यह कोई पहली बार नहीं है
-प्रत्यक्षदर्शी शिव प्रकाश के मुताबिक, पोस्ट मॉर्टम में शवों की सुरक्षा राम भरोसे है।
-यहां पर शव तो आ जाते हैं, लेकिन शवों के साथ कोई भी छेड़खानी करे उससे वहां के कर्मचारियों को कोई मतलब नहीं है।
-शिव प्रकाश ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी आवारा जानवरों ने कई शवो के अंगो को चबाया था।
अधिकारी कुछ भी बोलने को नहीं हैं तैयार
-इस पूरे प्रकरण में जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
-पोस्ट मॉर्टम कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को पकड़कर थाने ले गई है।
अगली स्लाइड में देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें ... रेलवे से बर्खास्त लंगूरों को मिली नई जॉब, अब आलीशान होटल और बैंक में ले रहे मजे