15 august 2020: कोरोना महामारी के बीच अयोध्या में ऐसे मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना जैसी महामारी का असर पूरी तरीके से दिखाई पड़ा। स्कूल, कॉलेज छात्रों की संख्या ना के बराबर थी।;
अयोध्या: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना जैसी महामारी का असर पूरी तरीके से दिखाई पड़ा। स्कूल, कॉलेज छात्रों की संख्या ना के बराबर थी। प्रभात फेरी सहित सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे। कार्यालयों में झंड़ा फहराने की रस्म अदा की गई। आनन-फानन में लोग अपने घरों को वापस चले गए, जिस उत्साह के साथ प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता था। वह उत्साह फिलहाल शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक कहीं नहीं दिखाई पड़ा। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम फिलहाल दिल्ली के लाल किले से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक झंडा जरूर लहराया गया। लोगों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के सेनानियों की व अंग्रेजों के जुल्म ज्यादती की चर्चा भी किया।
ये भी पढ़ें:74वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी और शाह समेत इन नेताओं ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं
इन-इन जगहों पर हुआ झंडारोहण
मंडल मुख्यालय पर कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने मंडल आयुक्त कार्यालय में फहराया तिरंगा। डीएम अनुज झा ने कलेक्ट्रेट में किया झंडारोहण। डीआईजी/ एसएसपी दीपक कुमार ने भी पुलिस लाइन में किया झंडारोहण। नगर निगम कार्यालय में महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने भी किया झंडारोहण। मंडल कारागार में जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने भी किया झंडारोहण। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक शान से लहराया तिरंगा। हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया जा रहा स्वतंत्रता दिवस।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरी कृष्ण अरोड़ा के साथ ये लोग रहे मौजूद
प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरी कृष्ण अरोड़ा के नेतृत्व में प्रेस क्लब भवन पर झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष जेपी सिंह, संयुक्त सचिव नाथ बख्श सिंह, सूर्यनारायण सिंह, पूर्व अध्यक्ष रामकुमार सिंह, प्रदीप पाठक, राकेश तिवारी, हिंदू भूषण पांडे, प्रमोद श्रीवास्तव, चंद्रेश कुमार, अन्य पत्रकार गण मौजूद थे। इन पत्रकारों ने स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में आपस में चर्चा करते हुए स्वतंत्रता दिवस को याद करते हुए राजनैतिक, सामाजिक और पत्रकारिता जैसे मुद्दों पर वर्तमान प्रवेश पर काफी चर्चा किया। जिसपर अलख जगाने की भी बात की गई।
ये भी पढ़ें:शामली SP विनीत जायसवाल ने किया झंडा रोहण, ऐसे मनाया स्वतंत्रता दिवस
कोरोना महामारी के खौफ के कारण स्वतंत्रता दिवस को जिस तरीके से पिछले दिनों मनाया जाता था। वह हर्षोल्लास इस बार नहीं दिखाई पड़ा चाहे वो स्कूलों, कालेजों, सरकारी दफ्तर, सामाजिक संगठन , राजनीतिक संगठन, शैक्षिक संगठन हो सभी जगहों पर केवल औपचारिकता बस झंडारोहण कार्यक्रम किया गया।
नाथ बख्श सिंह
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।