ताबड़तोड़ एंकाउंटर जारी: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

जिले में शातिर अपराधियों के विरूद्ध पुलिस का अभियान जारी है। टाण्डा पुलिस ने बुधवार को तड़के एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।;

Update:2020-08-19 17:48 IST
ताबड़तोड़ एंकाउंटर जारी: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

अम्बेडकरनगर: जिले में शातिर अपराधियों के विरूद्ध पुलिस का अभियान जारी है। टाण्डा पुलिस ने बुधवार को तड़के एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि इस दौरान थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक वीरेन्द्र राय भी घायल हो गये। मुठभेड़ के उपरान्त बदमाश का एक साथी भागने में सफल रहा।

ये भी पढ़ें:अकेले सैनिक से कंपा चीन: जवान की आत्मा आज भी सीमा पर तैनात, दुश्मन में खौफ

पुलिस की कहानी अन्य मुठभेड़ों की तरह ही रही

इस मुठभेड़ में भी पुलिस की कहानी अन्य मुठभेड़ों की तरह ही रही। पुलिस के अनुसार प्रभारी निरीक्षक संजय पाण्डेय, एसएसआई वीरेन्द्र राय व हमराही पुलिस कर्मियों के साथ बुधवार की सुबह लगभग पौने छः बजे गश्त पर थे। चेकिंग के दौरान उन्हें दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आते दिखे, पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे पुलिस से बचकर भागने लगे।

संदिग्ध व्यक्ति का पीछा कर रही पुलिस पर भाग रहे लोग इनामीपुर पुल से दाहिने मुड़ गये। इसी बीच सामने से अन्य पुलिस टीम को आता देख वे दाहिनी तरफ खड़ंजे पर भागने लगे। गौरागूजर जाने वाली नहर के किनारे ट्यूबवेल के पास खड़न्जे पर बरसात का पानी जमा होने के कारण मोटर साइकिल फिसल कर गिर गयी जिसके बाद उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में हाहाकार: 4 घंटे में मच गई तबाही, लोगों में भयंकर गुस्सा

फायरिंग में एसएसआई वीरेन्द्र राय घायल हो गये

फायरिंग में एसएसआई वीरेन्द्र राय घायल हो गये। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें केशवराम पुत्र मुरली निवासी चकमकदूमपुर थाना टाण्डा के पैर में गोली लगी। उसका दूसरा साथी पास में स्थित गन्ने के खेत में भाग गया। घायल अपराधी व उपनिरीक्षक को इलाज के लिए सीएचसी टाण्डा ले जाया गया। केशवराम साल भर पूर्व टाण्डा में हुई एक लूट में भी वांछित था जिस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। उसके पास से हीरो स्प्लेन्डर मोटर साइकिल, 303 बोर का तमंचा, दो जिन्दा व दो खोखा कारतूस बरामद किया गया है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News