ताज के साये में ब्रिगेडियर संजय ने करवाया योग, NCC के 500 स्टूडेंट्स हुए शामिल

Update:2017-06-21 11:31 IST

आगरा: ताजनगरी आगरा में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर ताजमहल के साये में यमुना रिवर फ्रंट पार्क पर उत्तर प्रदेश के एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा योग किया गया।

एनसीसी ग्रुप हेड क्वाटर द्वारा आयोजित योग शिविर में यूपी बालिका-बालक वाहिनी एनसीसी के करीब 500 छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लेकर योग किया गया।

योगाचार्य पवन द्वारा योग के विभिन्न आसन कराए गए। वृक्ष आसान, ताड़ आसान, मंडूक आसन, वद्र आसान, शशांक आसान सहित अनेक आसन कराए गए।

इस मौके ब्रिगेडियर संजय सांगवान ने कहा कि पूरी दुनिया को योगा भारत की एक अद्भुत देन है। जिससे कि हमारे पंच कोशों का समन्वय होता है, जिससे व्यक्ति स्वस्थ्य और बेहतरीन जीवन जी सकता है।

उन्होंने कहा कि एनसीसी दुनिया की सबसे बड़ी युवा संस्था है, जो कि बच्चों को बढ़िया मौके देती है।

उन्होंने अपील की कि योगा को लोग अपनाएं, जिससे शरीर स्वस्थ्य रह सके।

Tags:    

Similar News