हादसा दर हादसा, एक परिवार के चार सहित हो गई पांच की मौत 

इस दुर्घटना में लक्ष्मी शंकर सहित कपूरा एवं उषा तीनों की मौत हो गयी उधर उपचार के लिए जा रहे अखिलेश ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। इस तरह इस दुर्घटना में कुल पांच मौतें एक दिन में हुई है जबकि चार एक परिवार के सदस्य रहे है। 

Update:2020-04-29 18:31 IST
jaunpur hadsa

जौनपुर। होनी हो कर ही रहती है उसे कोई टाल नहीं सकता है, वही पर यह भी सत्य है कि हिल्ले रोजी बहाने मौत जी हां कुछ इसी तरह का मुहावरा आज बरसठी थाना क्षेत्र के सरसरा गांव में चरितार्थ हो गया है। जिसके चलते एक परिवार के चार लोगों को काल ने अपने ग्रास में ले लिया है। घटना से पूरे गांव ही नहीं इलाके में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है ।

मिली जानकारी के अनुसार थाना बरसठी क्षेत्र स्थित सरसरा गांव में ग्राम वासी नन्हकू सरोज के परिजन अपने पडोसी के मकान की दीवार से सटा कर अपने घर की दीवार बनाने के लिए नींव खोद रहे थे। एक दिन पहले हुई वर्षात के चलते दीवार में पानी जाने के चलते जर्जर हो गयी थी।

नींव की खुदाई के दौरान पड़ोसी की दीवार भर भरा कर गिर गयी जिसमें नींव खोद रहे अखिलेश सरोज, उसकी बहन कपूरा सरोज, उषा देवी गम्भीर रूप से जख्मी हो गए जबकि एक मजबूर भी था उसकी मौके पर ही मलबे में दबने से मौत हो गयी ।

हादसे के तराऊपर दूसरा हादसा

अखिलेश को बोलेरो से लेकर परिजन भदोही के लिये भागे तो दोनों घायल लड़कियों को लेकर परिवार का युवक लक्ष्मीशंकर मोटरसाइकिल से मियांचक उपचार के लिए जा रहा था कि रास्ते में सामने से आ रही पिकअप यूपी 62 एटी 9913 जिस पर सरकारी खाद्यान लदा था से जोरदार टक्कर हो गयी।

इस दुर्घटना में लक्ष्मी शंकर सहित कपूरा एवं उषा तीनों की मौत हो गयी उधर उपचार के लिए जा रहे अखिलेश ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। इस तरह इस दुर्घटना में कुल पांच मौतें एक दिन में हुई है जबकि चार एक परिवार के सदस्य रहे है।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांचोपरान्त सभी शवो को पीएम हेतु भेजते हुए अपनी कार्यवाही पूरी की है। इस घटना से पूरे गांव ही नहीं इलाके में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है

Tags:    

Similar News