Chitrakoot News: अवैध शराब-गांजा बिक्री रोकने को एक माह चलेगा विशेष अभियान

Chitrakoot News: एडीजी ने कहा कि वह वर्ष 2002 के बाद पहली बार यहां आए है। पहले कच्चे घर थे, अब लोगों के पक्के मकान बेहद अच्छा लग रहा है।

Update: 2023-01-27 15:48 GMT

Chitrakoot News (Newstrack)

Chitrakoot News Today: पाठा में एमपी सीमा से सटे मारकुंडी थाना के इटवां डुडैला गांव में एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर ने एसपी वृंदा शुक्ला व सीडीओ अमृतपाल कौर के साथ शुक्रवार को जनचौपाल लगाई। एडीजी ने कहा कि वह वर्ष 2002 के बाद पहली बार यहां आए है। पहले कच्चे घर थे, अब लोगों के पक्के मकान बेहद अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों व जहरीली शराब के निर्माण व बिक्री होने पर सूचना तत्काल पुलिस को दें। अवैध गांजा व शराब बिक्री की रोकथाम के लिए एक माह का विशेष अभियान चलाया जाएगा। किसी भी दशा में अपने मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर किसी से साझा न करें। साईबर अपराध के नियंत्रण में जिले के थानों में साइबर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए है। रेंज स्तर पर साईबर थाना व जिला स्तर पर साइबर सेल का गठन किया गया है।

एडीजी ने दिए निर्देश

एडीजी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद उनके निस्तारण के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि महिला उत्पीड़न की शिकायत पुलिस को अवश्य दें। जिससे महिला उत्पीड़न व घरेलू हिंसा पर रोक लगाई जा सके। जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सबकी जिम्मेदारी है कि महिलाओं को जागरूक कर प्रोत्साहित करें। सीडीओ ने कहा कि शासन से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को ड्रेस के लिए जो रुपये शासन से दिये जा रहे हैं। उन रुपयों से बच्चों के लिए ड्रेस बनवायें न कि अन्य कार्यों में खर्च करें। इसी तरह पक्के आवास की धनराशि दी जाती है उससे अपने लिए पक्का मकान अवश्य बनवाएं। गांव आपका है, अपने गांव की साफ-सफाई में सहयोग करें। इस दौरान एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ सिटी हर्ष प्रसाद पांडेय, प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर वीर प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष मारकुंडी अनिल कुमार, यातायात प्रभारी मनोज कुमार, टीएसआई योगेश यादव, एसपी पीआरओ प्रदीप पाल आदि मौजूद रहे।

सीओ से लेकर आरक्षी स्तर तक लें फीडबैक

चित्रकूट। एडीजी ने एसपी के साथ अपराध व कानून व्यवस्था संबंधी समीक्षा गोष्ठी किया। जिसमें कहा कि थानों पर बीते वर्ष के प्रार्थना पत्रों का सीओ से लेकर आरक्षी स्तर तक फीड़बैक लिया जाए। जो असंतुष्ट हैं, उस प्रार्थनापत्र की दोबारा जांच कर कार्रवाई कराएं। थानों में साफ-सफाई उच्च स्तर की होनी चाहिए। माफियाओ पर कार्रवाई करके अवैध खनन व अवैध परिवहन पर रोक लगाएं। पुलिस कर्मचारियों में अनुशासन बनाये रखने के लिए लगातार प्रशिक्षण कराया जाए। इस दौरान एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, सीओ राजापुर एसपी सोनकर, सीओ लाइन राजकमल, सीओ प्रज्ञान अनुज मिश्र आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News