AIMIM कार्यकर्ताओं ने भोपाल एनकाउंटर को बताया सामूहिक हत्याकांड, विरोध
भोपाल में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए सिमी के 8 आतंकियों की मौत को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने गंभीरता से लिया है। पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ बुधवार को एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के हजरतगंज में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व लखनऊ शहर अध्यक्ष तौहीद सिद्दीकी नाजमी कर रहे थे।;
लखनऊ: भोपाल में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए सिमी के 8 आतंकियों की मौत को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने गंभीरता से लिया है। पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ बुधवार को एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के हजरतगंज में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व लखनऊ शहर अध्यक्ष तौहीद सिद्दीकी नाजमी कर रहे थे।
यह भी पढ़ें ... मुनव्वर राणा बोले- एनकाउंटर तो फर्जी होते हैं, पाक कलाकारों का विरोध गलत
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए तौहीद ने कहा कि जिस जिस राज्य में बीजेपी की सरकार है वहां मुसलमानों पर अत्याचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस और सरकार जिसको एनकाउंटर बता रही है। वह दरअसल एनकाउंटर नहीं बल्कि सामूहिक हत्याकांड है। उन्होंने कहा कि 8 नहीं बल्कि 9 लोगों की सुनियोजित तरीके से साजिश कर हत्या की गई है और फिर इसे एनकाउंटर का नाम देकर बीजेपी चुनावी फायदा उठाने के चक्कर में है।
यह भी पढ़ें ... VIDEO में देखें भोपाल जेल से भागे 8 सिमी आतंकियों के एनकाउंटर का सच
तौहीद ने कहा कि भोपाल में पुलिस द्वारा किए गए सामूहिक हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मजलिस के तमाम लोग इस हत्याकांड के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं और इंसाफ मिलने तक शांत नहीं बैठेंगे।