UP Nikay Chunav: तो क्या यूपी निकाय चुनाव के दौरान टूटने वाली है अखिलेश-जयंत की यारी!
UP Nikay Chunav: सपा-रालोद द्वारा एक-दूसरे के क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार खड़े करने से दोनों ही दलों में एक-दूसरे को लेकर गुस्सा है। हालांकि अभी तक पार्टी हाईकमान ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है। यह चुप्पी सपा-रालोद के स्थानीय नेताओं को परेशान कर रही है। बहरहाल, सपा के लिए छोड़ी गई मेरठ नगर निगम महापौर की सीट पर भी रालोद ने जल्द ही उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने की बात कही है।
UP Nikay Chunav Meerut News: उत्तर प्रदेश में दो लड़कों की दोस्ती फिर खतरे में है। इस बात के संकेत रालोद ने सपा द्वारा गठबंधन धर्म नहीं निभाने का आरोप लगाते हुए नगर निकाय चुनावों में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का एलान करके दिये हैं। दरअसल, निकाय चुनाव में सपा-रालोद में सीटों पर सहमति नहीं बन पा रही है। इसकी शुरुआत सपा ने रालोद प्रभावित सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करके की है। जवाबी कार्रवाई में रालोद ने भी उन सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी, जिन सीटों पर सपा अपने उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुकी है। अब सपा-रालोद की यह अंदरुनी लड़ाई आगे क्या रूप लेती है, इस पर सबकी नजरें लगी है। हालांकि भी तक इस मामले में दोनों लड़कों यानी अखिलेश और जयन्त के बयान सामने नहीं आये हैं।
गठबंधन में ‘दो लड़कों’ का नारा
बता दें कि इससे पहले लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तरह ही सपा-रालोद ने नगर निकाय चुनाव भी गठबंधन के साथ लड़ने का निर्णय लिया था। इन दोनों दलों के बीच बात तब बिगड़ी, जब सोमवार शाम को मवाना नगर पालिका चेयरमैन के लिए दीपक गिरी के नाम का ऐलान कर दिया। जबकि इस सीट पर दो दिन पहले ही रालोद अय्यूब कालिया को प्रत्याशी घोषित कर चुका था। इसी तरह पड़ोस के जनपद बागपत के खेकड़ा में रालोद प्रत्याशी रजनी धामा के मुकाबले में सपा ने पूर्व अध्यक्ष संगीता धामा को प्रत्याशी घोषित कर दिया। बागपत के ही बड़ौत में सपा ने रणधीर को मैदान में उतारा है, जबकि रालोद इस सीट पर अपना हक जता रहा है। सहारनपुर में भी यही हुआ। यहां पर अंबेहटा नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर रालोद व सपा दोनों ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। गौरतलब है कि पिछले चुनाव में दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन के दौरान ‘दो लड़कों’ का नारा खूब चला था।
दोनों ही दलों में एक-दूसरे को लेकर गुस्सा!
बहरहाल,सपा-रालोद द्वारा एक-दूसरे के क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार खड़े करने से दोनों ही दलों में एक-दूसरे को लेकर गुस्सा है। हालांकि अभी तक पार्टी हाईकमान ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है। यह चुप्पी सपा-रालोद के स्थानीय नेताओं को परेशान कर रही है। बहरहाल, सपा के लिए छोड़ी गई मेरठ नगर निगम महापौर की सीट पर भी रालोद ने जल्द ही उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने की बात कही है। गौरतलब है कि सपा ने सरधना से विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान को मेरठ नगर निगम महापौर प्रत्याशी बनाया है। रालोद प्रदेश प्रवक्ता आतिर रिजवी के अनुसार मेरठ नगर निगम महापौर प्रत्याशी की जल्द घोषणा करने के साथ पार्षद प्रत्याशी के लिए आवेदन तिथि दो दिन के लिए बढ़ा दी है। उधर, सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के आदेश का इंतजार है। प्रदेश मीडिया संयोजक सुनील रोहटा और जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ ने कहा कि पार्टी की निकाय चुनाव की पूरी तैयारी है। जल्द ही सभी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी।