अखिलेश बोले- गैंगरेप केस में CBI जांच के लिए तैयार, BJP कर रही राजनीति

Update:2016-08-04 13:14 IST

लखनऊ: बुलंदशहर गैंगरेप केस पर यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने बीेजेपी के नेताओं को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा,''हाईवे पर परिवार के साथ हुई लूट और गैंगरेप की घटना काफी शर्मनाक और दुखद है। घटना की जानकारी मिलते ही सरकार ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। मैं सीबीआई जांच करवाने के लिए भी तैयार हूं, लेकिन बीजेपी के लोग पीड़ितों को क्या समझाकर राजनीति कर रहे हैं। प्रशासन और सरकार पूरी जिम्मेदारी से अपना काम कर रही है। विकास के नाम पर बीजेपी निल बटे सन्नाटा है, इसीलिए यूपी में घूम रही है। बरेली वाली घटना बीजेपी की बहुत अच्छी चाल है। गैंगरेप की घटना फर्जी निकली और उस पर इतना बवाल मचाया गया।''

यह भी पढ़ें... NH-91 पर बदमाशों का तांडव, लूट के बाद मां-बेटी से किया गैंगरेप

और क्या बोले अखिलेश ?

-दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए जरूरत पड़े तो फास्ट ट्रैक कोर्ट जाएंगे, लेकिन दूसरी राजनीतिक पार्टियां इस घटना पर लाभ लेना चाहती हैं।

-मुझसे लॉ एंड ऑर्डर पर इस्तीफा मांगा जा रहा है, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि आखिरकार बीजेपी के नेता पीड़ित परिवार को बंद कमरे में बिठाकर क्या समझा रहे हैं।

-ऐसा घिनौना काम करने वाले लोग बचेंगे नहीं। सरकार को जहां कमी दिखाई दी तो अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई।

यह भी पढ़ें... बरेली में टीचर से नहीं हुआ गैंगरेप, लव-सेक्स-धोखे की है ये कहानी

Tags:    

Similar News