Amethi News: डॉ. दीपक को दिल्ली में मिला नशा उन्मूलन सम्मान

Amethi News: डॉ. दीपक ने कहा कि युवा देश भारत के चतुर्दिक विकास में नशा सबसे बड़ा बाधक है। भारत विश्वगुरु तभी बनेगा जब देश नशामुक्त होगा। देश के युवा अपनी शक्तियों को सही दिशा में लगायेंगे।

Update: 2023-05-27 19:09 GMT
नशा उन्मूलन सम्मान प्राप्त करते डॉ. दीपक सिंह (Pic: Newstrack)

Amethi News: दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में काशियाना फाउंडेशन द्वारा डाक्टर प्रवीण सिंह दीपक को वर्ष 2023 का नशा उन्मूलन सम्मान प्रदान किया। काशियाना फाउंडेशन द्वारा आयोजित नशामुक्त भारत राष्ट्रीय संगोष्ठी धन्यवाद सत्र में डाक्टर दीपक को सम्मान मिला है। डा दीपक गायत्री परिवार के अमेठी जिला युवा समन्वयक है। काशियाना फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार की शाम को आयोजित कार्यक्रम में डॉ० दीपक को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। डॉ० दीपक ने कहा कि नशामुक्त उन्मूलन सम्मान गायत्री परिवार के उन सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान है। जो नशामुक्त भारत अभियान में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने इस सम्मान को अमेठी के उन सभी साथियों को समर्पित किया जिन्होंने नशे को त्याग कर श्रेष्ठ मार्ग पर चलने, श्रेष्ठ जीवन जीने का संकल्प लिया है।

डॉ० दीपक ने कहा कि युवा देश भारत के चतुर्दिक विकास में नशा सबसे बड़ा बाधक है। भारत विश्वगुरु तभी बनेगा जब देश नशामुक्त होगा। देश के युवा अपनी शक्तियों को सही दिशा में लगायेंगे। उन्होंने कहा कि नशामुक्त भारत अभियान को जन अभियान बनाने की आवश्यकता है। आपको बताते चले कि शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में एवं गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डा दीपक सिंह ने अमेठी में नशा मुक्त अभियान चला रहे हैं। गांव-गांव अपने सहयोगियों के संग जाकर लोगों को नशा छोड़ने की अपील कर अभियान को धार दे रहे है। जिले के कई गांवों में लोगो से नशा की चीजें दान मांग कर उन्हे नशा के दुष्प्रभाव बताने का काम कर रहे है। अब तक सैकड़ों लोग उनकी पहल नशा छोड़ कर चुके है।

गायत्री परिवार अमेठी के जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, सुभाष चंद्र द्विवेदी, राधेश्याम तिवारी, डॉ० धर्मेंद्र तिवारी, महेंद्र मिश्रा, रमेश सिंह, आलोक सिंह, अवधेश सिंह जन्मेंजय तिवारी, अभिषेक गुप्ता, नीरज पटेल आदि ने गायत्री परिवार की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।

Tags:    

Similar News