अस्मा हुसैन ने पेश किया अपना स्प्रिंग कलेक्शन "दरवेश" रॉयल फेबल्स विरासती मंच पर हुआ फैशन शो
गुरुवार को हज़रतगंज स्थित हब्बीबुल्लाह एस्टेट में रॉयल फेबल्स विरासती मंच पर अस्मा हुसैन इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी की तरफ से डिज़ाइनर अस्मा हुसैन ने अपना नया स्प्रिंग कलेक्शन-2019 'दरवेश' पेश किया।
लखनऊ: गुरुवार को हज़रतगंज स्थित हब्बीबुल्लाह एस्टेट में रॉयल फेबल्स विरासती मंच पर अस्मा हुसैन इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी की तरफ से डिज़ाइनर अस्मा हुसैन ने अपना नया स्प्रिंग कलेक्शन-2019 'दरवेश' पेश किया।
यह भी पढ़ें.....खादी विभाग ने कुंभ में फैशन शो का किया आयोजन, देखें रोचक तस्वीरें
इस कलेक्शन में आठ कपड़े और आठ मॉडल थी जो कि लखनऊ व दिल्ली से थी। इन मॉडल्स ने यह पहनकर मंच पर लोगों के सामने दिखाया।
इस कलेक्शन में स्कर्ट्स, लहँगा, शर्ट्स, ट्राउजर, साड़ी और बहुत तरीके के कपडो का कलेक्शन पेश किया गया। जिस पर चिकनकारी, धातु की कढ़ाई,और अलग अलग रंग की आरी जरदोजी की कढ़ाई की गई थी।
यह भी पढ़ें......स्टाइलिश दिखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स ताकि न हो कोई फैशन ब्लंडर
इस फैशन शो में मॉडल्स पूजा, आकांक्षा, मेघा, नाइला, मेधा, प्रियंका, हिना और कनन ने अपनी खूबसूरती और रागबीट्स पर अपनी वॉक से लोगों के दिलों में जगह बना ली।
इस शो की शोस्टॉपर मॉडलिंग में डेब्यू करने वाली नाइला अनीस अंसारी रही।