Auraiya News: दबंगों ने सिपाही को पीटा, मारपीट का वीडियो आया सामने

Auraiya News: औरैया में दबंगों के द्वारा एक सिपाही को पीट जाने का मामला सामने आया है। इसके बाद घायल सिपाही को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-11-01 16:31 IST

दबंगों ने सिपाही को पीटा, मारपीट का वीडियो आया सामने: Photo- Newstrack

Auraiya News: उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया के एक गांव में दबंगों के हौसले एक बार फिर से बुलंद होते हुए दिखाई दिए हैं। यहां दबंग के हौसले इस कदर बुलंद हो गए कि दबंगों ने एक सिपाही को ही पीट-पीट कर घायल कर दिया। बताते चलें कि मामला अयाना थाना क्षेत्र का है। यहां गुरुवार को ड्यूटी पर हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार और मनोज कुमार गस्त पर निकले हुए थे। इसी दौरान जुखिया भीखेपुर मार्ग पर एक डीसीएम प्रतिबंधित क्षतिग्रस्त रास्ते से होकर निकल रही थी।

क्षतिग्रस्त पुलिया से जबरन निकाली जा रही थी डीसीएम

इस दौरान दोनों सिपाही मौके पर पहुंचे जहां पर पुलिया की क्षतिग्रस्त होने की जानकारी डीसीएम चालक को दी लेकिन चालक नहीं माना और उसने अपने दबंगी साथियों के साथ मिलकर सिपाही के ऊपर हमला कर दिया। इस घटना में एक सिपाही घायल हो गया।

मारपीट का वीडियो आया सामने

सिपाही के ऊपर हुए हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें देखा गया है कि कुछ दबंग सिपाही के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए दिखाई दिए हैं। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां पर पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया।

वही इस मामले में थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया है कि एक सिपाही के ऊपर हमला हुआ था जिनको उपचार के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया गया है। वही इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है। जबकि दो आरोपी अभी भी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दिया गया।

Tags:    

Similar News