UP Election 2022: डुमरियागंज में स्मृति ईरानी बोली- विकास रूपी लक्ष्मी को अगर घर लाना है, तो कलम का बटन दबाना है
UP Election 2022: सिद्धार्थनगर ज़िले के पथरा बाजार में महिला व बाल विकास मंत्री भारत सरकार व सांसद अमेठी स्मृति ईरानी ने सम्मानित जनता जनार्दन को सम्बोधित कर भाजपा प्रत्याशी राघवेन्द्र सिंह के समर्थन में आने वाले 3 मार्च को 3 न. पर कमल का फूल के बटन को दबाकर भारी से भारी मतों से जीतकर विजई बनाने का अपील किया।
Siddharthnagar: मंगलवार को सिद्धार्थनगर ज़िले के पथरा बाजार में महिला व बाल विकास मंत्री भारत सरकार व सांसद अमेठी(Amethi) स्मृति ईरानी ने सम्मानित जनता जनार्दन को सम्बोधित कर भाजपा प्रत्याशी राघवेन्द्र सिंह के समर्थन में आने वाले 3 मार्च को 3 न. पर कमल का फूल के बटन को दबाकर भारी से भारी मतों से जीतकर विजई बनाने का अपील किया। जनता को सम्बोधित करते मोदी योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में विकास की नई गाथाएँ लिखी गई है।
आज डुमरियागंज में रामभक्त बेखौफ होकर जय श्री राम का नारा लगाते और गोली से नही मारा जा रहा है तो भाजपा सरकार के नाते। आज उत्तर प्रदेश में लड़ तो वो भी रहे है जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थी, आज लड़ तो वो भी रहें है, जिनकी सरकार ने कोर्ट में अर्जी लगाई थी कि राम का कोई अस्तित्व ही नही।
मैं गुण्डों के साथ नही, गुण्डाराज के साथ नही
राम की महिमा देखो आज वह लोग जनेव पहनकर मन्दिर-मन्दिर घूम रहे है, राम की महिमा देखो जो लोग राम भक्तो पर गोलियां चलते थे, आज उनके बच्चों के सपने में कृष्ण भगवान आ रहे है लेकिन भले ही सपा के नेता के सपने में कृष्ण भगवान आते, मगर कृष्ण भगवान आज भी यह कह कर जाते है कि मैं कलयुग में आज मैं धर्म के साथ हूँ अधर्मी के नही, मैं गुण्डों के साथ नही, गुण्डाराज के साथ नही।
प्रत्यशी राघवेन्द्र सिंह ने कहाँ की आप सभी तुलना करें 5 साल पहले क्या था और अब क्या है तो पता चलेगा कि जो 70 साल में नही हुआ है वह काम इस 5 साल में हुआ है। डुमरियागंज में पर्यटन के क्षेत्र में इतनी सम्भावनाये थी लेकिन पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने अनदेखा किया लेकिन मेरे द्वारा किये गए कार्य से पर्यटन का विकास आने वाले समय में दिखेगा।
इस अवसर पर सांसद जगदम्बिका पाल, जिलाध्यक्ष गोविंद माधव, उपेंद्र सिंह, विजयकांत चतुर्वेदी, विपिन सिंह, विधानसभा प्रभारी राजेश पाल चौधरी, मधुसूदन अग्रहरि, रामकुमार कुँवर, सहित भारी संख्या में सम्मानित जनता जनार्दन, समर्थक, भाजपा/हिन्दू युवा वाहिनी एवं अन्य हिन्दू संगठन के पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।