Khul Gaye School: 7 महीनों का इंतजार खत्म हो गया। उत्तर प्रदेश में क्लास 1 से 5वीं तक के स्कूल आज से खुल गए हैं। इसके पहले क्लास 6 से 12वीं तक के छात्र स्कूल जा रहे थे, लेकिन आज से छोटे बच्चों ने भी स्कूल जाना शुरू कर दिया है। कोरोना संकट काल में लागू हुए लाॅकडाउन के बाद महीनों से घर में बंद बच्चे आज जब स्कूल पहुंचे तो कोरोना नियमों के पालन के साथ ही उनका प्रबंधन से जोर शोर से स्वागत किया। यूपी के कई जिलों से सरकारी और प्राईवेट स्कूलों से बच्चों और टीचरों की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उसमें छात्रों के चेहरे पर उत्साह साफ झलक रहा है। जानिए आपके जिले में खुले स्कूलों का हाल। स्कूलों में छात्रों का कैसे हुआ स्वागत? बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्कूल प्रबंधन क्या उपाय कर रहा है?