Mayawati Tweet Today: कांग्रेस पर हमलावर मायावती, पंजाब और छत्तीसगढ़ के सीएम से मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री पीड़ित परिवारों की मदद करें और उन्हें नौकरी दें।

Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-10-16 12:01 IST

कांग्रेस पर हमलावर मायावती, पंजाब और छत्तीसगढ़ के सीएम से मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग (Social Media)

Mayawati Tweet Today: बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Bsp supremo Mayawati) ने एक बार फिर कांग्रेस ( congress) पार्टी पर निशाना साधा है। मायावती (Mayawati) ने पंजाब (Punjab) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी (sarkari nokri ki mang) देने की मांग की है। दरअसल पंजाब (Punjab) के दलित युवक (Dalit) की दिल्ली (Delhi) के सिंधु बॉर्डर (Singhu Border) पर हत्या कर लटका दिया गया था। वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कल शुक्रवार को दुर्गा प्रतिमा (Durga Puja) विसर्जन के दौरान एक कार ने भीड़ को रौंद दिया था। जिसमें एक की मौत हुई और कई घायल हैं। इन दोनों घटनाओं को लेकर मायावती ने ट्वीट कर कहा कि जिस तरह से दोनों मुख्यमंत्रियों ने लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Kheri Hinsa) में मारे गए किसान परिवारों की मदद की थी, वैसे ही अपने राज्यों के इन पीड़ित परिवारों की मदद करें और उन्हें नौकरी दें।

मायावती (Mayawati Tweet Today) का डबल ट्वीट

  • दिल्ली सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर पंजाब (Punjab) के एक दलित युवक की नृशंस हत्या अति-दुखद व शर्मनाक। पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे तथा पंजाब के दलित सीएम भी लखीमपुर खीरी की तरह पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की मदद व सरकारी नौकरी दें, बीएसपी की यह माँग।
  •  छत्तीसगढ़ में दुर्गा विसर्जन (Chhattisgarh main crime) के दौरान भीड़ को कार से कुचलने से हुई एक व्यक्ति की मौत व अनेक के घायल होने की घटना अति-दुखद है, जो लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Hinsa) की घटना की याद ताजा करती है। कांग्रेस सरकार (Congress sarkar) पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद व नौकरी दे तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

लखीमपुर हिंसा के बाद 50-50 लाख देने का किया था एलान (lakhimpur hinsa per 50 lakh ka ailan)

बता दें लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई थी। कांग्रेस पार्टी (Congress) सबसे ज्यादा हमलावर थी । उनके नेता ताबड़तोड़ लखीमपुर के दौरे पर पहुंचने लगे। इसी क्रम में राहुल गांधी के साथ पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM bhupesh baghel)भी पहुंचे थे। उन्होंने मृतक चार किसान परिवारों से मुलाकात के बाद 50-50 लाख रूपये मुआवजा देने की घोषणा की थी। अब मायावती ने इसको लेकर उन्हें घेरा है। उनके राज्य के पीड़ित परिवार की भी आर्थिक सहायता के साथ सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

सिंधू बॉर्डर पर युवक को मार कर लटकाया (singhu border per hatya kar latkaya)

राजधानी दिल्ली में किसानों के बड़े आंदोलन स्थलों में से एक सिंघु बॉर्डर पर किसानों के मंच के पास शुक्रवार को एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर लटका दिया गया। युवक की बेरहमी से हत्या के बाद एक हाथ काटकर शव बैरिकेड से लटका दिया गया था। 

छतीसगढ़ में भीड़ को रौंदा (chhattisgarh durga puja accident)

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार ने धार्मिक जुलूस में शामिल लोगों को कुचल दिया। शुक्रवार को जशपुर के पत्थलगांव में करीब 150 लोग जुलूस की शक्ल में दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे थे। कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हो गए। घायलों में 4 की हालत गंभीर है। कार में गांजा भरा हुआ था और तस्कर इसे ओडिशा से मध्य प्रदेश के सिंगरौली ले जा रहे थे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News