UP Cabinet Expansion Live: उत्तर प्रदेश में योगी कैबिनेट के विस्तार की शुरूआत हो गई है। जीं हां काफी लंबे समय से यूपी में मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलों के बाद अब विराम मिल गया है। ये शपथ ग्रहण कार्यक्रम राजभवन के गांधी सभागार में आयोजित किया गया है। प्रदेश की योगी सरकार का ये आखिरी कैबिनेट विस्तार है। योगी कैबिनेट विस्तार में सबसे पहले जितिन प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली। जितिन प्रसाद को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। बता दें, जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।ताजा जानकारी देते हुए बता दें, कि छत्रपाल सिंह गंगवार ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है। कुर्मी जाति से संबंध रखने वाले छत्रपाल सिंह गंगवार भाजपा के दिग्गज नेता हैं।ऐसे में अभी आई तस्वीरें से कैबिनेट में शामिल होने वाले कुछ नए मंत्रियों के नाम सामने आए हैं। उनके नाम इस प्रकार हैं-श्री दिनेश खटीक, डॉ. संगीता बलवंत, श्री धर्मवीर सिंह, श्री छत्रपाल सिंह गंगवार, श्री संजीव कुमार, श्री जतिन प्रसाद, चौधरी वीरेंद्र सिंह गुर्जर, शामली, गोपाल अंजान भुर्जी, मुरादाबाद, संजय निषाद गोरखपुर।यूपी में कैबिनेट विस्तार से पहले सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि न भ्रष्टाचार करेंगे, न ही किसी को करने देंगे। सरकार की नीयत और नीति दोनों साफ है।न भ्रष्टाचार करेंगे, न किसी को करने देंगे।सरकार की नीयत और नीति दोनों साफ है।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 26, 2021