BYTES: आजम ने कसा PM पर तंज,कहा-मोदी किसान नहीं, चुनावी रैली में आए थे

Update:2016-02-28 19:44 IST

Full View

रामपुर: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने रविवार को बरेली में पीएम की किसान रैली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे चुनावी रैली में यूपी का माहौल खराब करने आए थे।

पीएम फासिस्ट ताकतों को मजबूत करने आए थे

आजम ने कहा पीएम फासिस्ट ताकतों को मजबूत करने और सेक्यूलेरिज्म को कमजोर करने आए थे। लोग पहले से धोखा खा चुके हैं, सौ दिन में हर परिवार के खाते में 15 लाख रुपए, सौ दिन में दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा, भारतवर्ष के हर घर और हर कारखाने को सौ दिन के अंदर बिजली देने का वायदा अभी तक उधार है लिहाजा पीएम ये न कहें कि किसान रैली में आए थे।

यूपी में किसानों की जमीन बैंक नीलम नहीं कर सकता

उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल लेवल पर क्रूड आॅयल की कीमत में कमी आई है लेकिन देश में पेट्रोल, डीजल की कीमतें कम नहीं की गईं। आजम ने कहा किसान और उसकी खुशहाली हमारी प्राथमिकता है। भारत में यूपी एकमात्र राज्य है जहां किसान की जमीन कर्ज लेने की बुनियाद पर बैंक नीलाम नहीं कर सकता। बैंकों से यह अधिकार हमेशा के लिए खत्म कर दिया गया है ।

Tags:    

Similar News