Azamgarh News: बाढ़ राहत की तैयारियों का डीएम और एसपी ने लिया जायजा, राहत चौपाल का किया आयोजन

Azamgarh News: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की अध्यक्षता में बाढ़ प्रभावित तहसील सगड़ी के अन्तर्गत देवारा क्षेत्र हाजीपुर में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राहत चौपाल का आयोजन किया गया।

Update:2023-07-19 21:00 IST

Azamgarh News: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की अध्यक्षता में बाढ़ प्रभावित तहसील सगड़ी के अन्तर्गत देवारा क्षेत्र हाजीपुर में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राहत चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता जीवन बचाने की है। सरकारी योजनाओं के साथ ही बाढ़ से पूर्व गांव में सोलर लाइट लगा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मानसून को देखते हुए बचाव व राहत की तैयारी पूरी कर ली गई है। महुला गढ़वल बांध को ऊंचा और चौड़ा करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है, काम जल्दी शुरु हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बाढ़ में पीएसी, एनडीआरएफ, गोताखोर व नाविकों को बचाव के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया है। बाढ़ के समय आने वाली बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ विभाग व पशु विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

बिजली कटौती के बारे में परेशान ग्रामीणों ने दी जानकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि यहां की जनता से फीडबैक लिया गया है, जिस पर आमजन द्वारा अवगत कराया गया है कि निर्माणाधीन पुल जिसके कारण जल बहाव की समस्या होती है। बाढ़ के समय विद्युत कटौती ज्यादा होती है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अवगत कर गया कि जो भी विभागीय योजनाएं हैं, उसे उपलब्ध कराया जायेगा एवं जो भी समस्याएं हैं, उसका निस्तारण कराया जायेगा। उन्हांने कहा कि इस वर्ष मौसम बारिश के दृष्टिगत रखते हुए हम लोगों के द्वारा बहुत समय पूर्व से जो भी तैयारियां बाढ़ से बचाव से संबंधित होनी थी, वो पूरी कर ली गई हैं, यदि कहीं पर कोई कमी रह गई होगी, तो उसे भी तत्काल पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान या किसी भी आपदा के दौरान जो सबसे पहला बचाव है।

Azamgarh News: केंद्र सरकार की नौ साल की उपलब्धियों पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

Azamgarh News: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), क्षेत्रीय कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा मऊ जनपद के तालीमुद्दीन निस्वा डिग्री कॉलेज में 9 सालः सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं पर दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें केंद्र सरकार की योजनाओं व उसके महत्व को रेखांकित किया गया।
चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा मऊ श्रीमती मीना अग्रवाल ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ साल का कार्यकाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा है। समाज के हर वर्ग के लिए उनके नेतृत्व में योजनाएं चलाई जा रही हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेत्री नूपुर अग्रवाल ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सुनिश्चित हो रही है और स्वास्थ्य, शिक्षा, आर्थिक स्वावलंबन, सड़क, पानी, बिजली जैसी बुनियादी जरुरतों की पहुंच सुदूर क्षेत्रों तक हुई है। कार्यक्रम का संचालन फील्ड पब्लिसिटी ऑफिसर तारिक अजीज ने किया। दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन आयोजित गोष्ठी में विद्यालय के छात्रों के मध्य प्रश्नोंत्तरी प्रतियोंगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें विजेता 25 प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार सहायक रामखेलावन, जयप्रकाश, रफअत परवीन, डॉ अशद नोमानी, डॉक्टर छाया मिश्रा, सुल्ताना परवीन, सुनीता देवी, शगुफ्ता नसरीन, दिलशाद अफरोज, आयशा अंसारी, नगमा आमिर, वीना पांडे, अफरा रियाज, जिकरा खातून के साथ-साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News