Azamgarh News: जनता मंहगाई की मार से परेशान, भाजपा सरकार में शिक्षा हुई महंगी- स्वामी प्रसाद मौर्य

Azamgarh News: सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज जनता मंहगाई की मार से परेशान है, शिक्षा महंगी होती जा रही है। जिससे गरीब के बच्चे अच्छी व गुणवत्तायुक्त व व्यवसायिक शिक्षा नहीं ले पा रहे है।

Update:2023-08-05 23:14 IST
(Pic: Newstrack)

Azamgarh News: जनपद के नेहरू हाल सभागार में आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन शनिवार को शिवचंद राम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य का जोरदार स्वागत संयोजक करूणाकान्त मौर्य के नेतृत्व में किया गया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज जनता मंहगाई की मार से परेशान है, शिक्षा महंगी होती जा रही है। जिससे गरीब के बच्चे अच्छी व गुणवत्तायुक्त व व्यवसायिक शिक्षा नहीं ले पा रहे है।

उन्होनें कहा कि ये वर्तमान बीजेपी की सरकार गरीबों को शिक्षा से दूर करना चाहती है। साथ ही साथ ये सरकार देश को साम्प्रदायिकता के दलदल में ढकेलना चाहती है जिसका उदाहरण मणिपुर एवं हरियाण है। जिसमें महिलाओं की असमत से खिलवाड़ हो रहा है। उनकी आबरू लूटी जा रही है। डबल इंजन की ये सरकार दंगा रोकने में नाकाम रही है। जिससे लाखों लोग अपने मूल घरों से निर्वासित है। देश के प्रधानमंत्री अपने आप को पिछड़ा बताकर पिछड़ों एवं दलितों का वोट बटोरते है। लेकिन उन्हे नौकरियों में आरक्षण एवं मान सम्मान से वंचित रखते है। जिसका उदाहरण प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश में 340 आईएएस की नियुक्ति हुई। जिसमें एक भी पिछड़ा व दलित तथा आदिवासी को नहीं शामिल किया गया।

यह सरकार पिछड़ों एवं दलितों व आदिवासियों को ठगने का काम करती है। यह सरकार देश को बांटने की साजिश कर रही है। कुछ लोगां को आगे कर पंचा निकालने के नाम पर अंध विश्वास एवं आडम्बर फैलाते हुए देश को हिन्दू राष्ट्र के नाम पर बांटने की नापाक साजिश कर रहे है। जिससे देश में शान्ति एवं सद्भाव बिगड़ने की संभावना है। यह देश भारत के पवित्र संविधान से चलता है और हम लोगों को संविधान प्रदत्त सुविधा मुहैया कराने की पक्षधर है। मौर्य ने आज की वर्तमान सामाजिक परिस्थिति भेदभाव एवं छुआछूत से लोगों को अवगत कराया।

Azamgarh News: भाजपा नेताओं ने फूंका स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला, दिखाये काले झण्डे

Azamgarh News: पवित्र ग्रंथ रामायण का अपमान करने वाले मंदबुद्ध स्वामी प्रसाद मौर्य जनपद आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हरवंश मिश्रा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं धार्मिक संगठनों द्वारा काला झंडा दिखाकर एवं पुतला दहन कर विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य वापस जाओ वापस जाओ, जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं का नारा लगाया। काला झंडा दिखाने पुतला दहन करने वालों में जिला कार्यसमिति सदस्य संजीव कुमार सिंह, बच्चा शिव कुमार मौर्य, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल, मंडल महामंत्री जिला महामंत्री मिथिलेश चौरसिया, रामनिवास सिंह छात्र नेता महावीर सिंह मोनू सिंह जिला कार्यसमिति अवनीश चतुर्वेदी मोनू विश्वकर्मा सजीवन मौर्य चंदन तिवारी विशाल पांडे आनंद सिंह जिला मंत्री आशु तिवारी राजेंद्र कुमार पूर्व बीडीसी महेंद्र मौर्य अखिलेश मौर्य गंगा मौर्य रामवृक्ष मौर्य रघुवीर मौर्य भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News