Azamgarh News: शारीरिक शोषण की शिकार किशोरी ने लगाई फांसी, दूसरी युवती को बंधक बना दो दिन तक किया दुष्कर्म
Azamgarh News: सूचना पर पहुंची पवई थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।17 वर्षीया किशोरी तीन अगस्त को अंबेडकरनगर जिले के सुरहुरपुर बाजार गई थी।
;Azamgarh News: जनपद पवई थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी ने शारीरिक शोषण से आजीज आकर शनिवार की सुबह घर में ही फंदा लगा कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पवई थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
पवई थाना के एक गांव की रहने वाली एक 17 वर्षीया किशोरी तीन अगस्त को अंबेडकरनगर जिले के सुरहुरपुर बाजार गई थी। जहां उसे उसे विनोद यादव नाम का एक लड़का अपने साथ लेकर चला गया।
उसके साथ विनोद ने शारीरिक संबंध बनाए। ऐसा वह काफी समय से शादी का झांसा देकर करता चला आ रहा था। किशोरी ने शादी का दबाव बनाया तो फिर वह टाल गया और उसे उसके गांव के पास लाकर छोड़ गया। किशोरी घर पहुंची और किसी से कुछ कहे बिना ही अपने कमरे में चली गई। काफी देर तक कमरा नहीं खुला और किशोरी बाहर नहीं निकली तो परिजन उसे बुलाने गए। दरवाजा अंदर से बंद था। काफी पीटने व आवाज देने पर भी कोई सुगबुगाहट अंदर से परिजनों को नहीं मिली। जिस पर परिजनों ने किसी तरह कमरे के अंदर झांका तो वह फंदे पर लटक रही थी।
परिजनों ने तत्काल सूचना पवई थाना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को बाहर निकाला और अंत्य परीक्षण के लिए भेजवा दिया। मृतका के दो बहन व एक भाई बताए गए है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों ने घटना के बाबत थाने पर विनोद के खिलाफ तहरीर दिया है। परिजनों के अनुसार पहले भी पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं किया। यदि पहले कार्रवाई हुई होती तो शायद बेटी फंदे पर नहीं लटकी होती।
Azamgarh News: किशोरी को अगवा कर दो दिन तक करता रहा दुष्कर्म
Azamgarh News: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी का अपहरण कर घर में बंधक बनाने के बाद 2 दिनों तक दुष्कर्म किया गया। इसके बाद आरोपी युवक ने उसे खेत में ले जाकर छोड़ दिया। पीड़िता के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के 14 वर्षीय किशोरी 31 जुलाई की रात करीब 8:00 बजे घर से शौच के लिए गई थी, आरोप है कि बगल के गांव का 21 वर्षीय नूर आलम पुत्र जमालुद्दीन में मुंह बांधकर उसका अपहरण कर लिया। अपहृत किशोरी को उसने अपने घर में 2 दिनों तक बंधक बनाकर रखा उसके साथ दुष्कर्म किया।
घटना की जांच में जुटी पुलिस
किशोरी के के अचानक गायब होने से परिजन परेशान हो गए तलाश के बाद उसका कुछ पता नहीं चला दो जुलाई की रात 12:00 बजे आरोपी पीड़ित किशोरी को गांव के गन्ने खेत में ले जाकर छोड़ दिया था। किसी तरह से पीड़िता घर पहुंची परिजनों को आपबीती सुनाई शुक्रवार को पीड़िता किशोरी को लेकर परिजन जीयनपुर कोतवाली पहुंचे। जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि किशोरी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।