Bahraich News: नल में उतर रहा था करंट, पानी भरने गयी बहू की चपेट में आने से मौत, सास भी झुलसी
Bahraich News: बहराइच में रुपईडीहा इलाके में एक महिला नल में उतर रहे करंट की चपेट में आ गई। उसे तड़पता देख महिला की सास उसे बचाने के लिए पहुंची, तो वो भी झुलस गई।
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर रुपईडीहा इलाके में एक महिला नल में उतर रहे करंट की चपेट में आ गई। उसे तड़पता देख महिला की सास उसे बचाने के लिए पहुंची, तो वो भी झुलस गई। चीख पुकार परिजनों ने सास व बहू को किसी तरह नल से अलग किया। इस हादसे में बहू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सास को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
रुपईडीहा थाना अंतर्गत पुजारी गांव में हरीश पांडेय के मकान के सामने नल लगा हुआ है। इसी नल से पानी सप्लाई के लिए मोटर को जोड़ा गया है। गुरुवार सुबह मौसम खराब होने से बूंदाबांदी हो रही थी। जिसके कारण नल को दी गई बिजली आपूर्ति के तार में खराबी आ गई।
तार में ही बिजली प्रवाहित हो रही थी। इसकी जानकारी परिवार के लोगों को नहीं हुई। हरीश पांडेय की मां पानी निकालने के लिए नल पर गई। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई। महिला के करंट की चपेट में आने की जानकारी मिलने पर बहू कमलेश कुमारी बचाने दौड़ी।
वह भी करंट से झुलस गई। करंट लगने से मौके पर ही बहू की मौत हो गई। जबकि सास घायल हो गई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है ।