राशन कार्ड को लेकर हुई बहस, युवक ने आपूर्ति लिपिक को सरेआम पीटा

जिले के बिल्थरारोड तहसील में स्थित पूर्ति कार्यालय में आज दिनदहाड़े आपूर्ति विभाग के एक लिपिक के साथ मारपीट किया गयी। वहीं दूसरी ओर...

Update:2020-06-24 18:49 IST

बलिया: जिले के बिल्थरारोड तहसील में स्थित पूर्ति कार्यालय में आज दिनदहाड़े आपूर्ति विभाग के एक लिपिक के साथ मारपीट किया गयी। वहीं दूसरी ओर बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के मनियारी जसांव गांव में ग्राम प्रधान के दरवाजे पर बज रहे डीजे को बंद कराने पंहुचे पुलिसकर्मियों की प्रधान के परिवार के लोगों की झड़प हो गई।

ये भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, मनरेगा योजना के तहत कार्यों को देखा

राशन कार्ड बनाने को लेकर हुई झड़प

उभांव थाना क्षेत्र के बिल्थरारोड तहसील मुख्यालय स्थित आपूर्ति निरीक्षक कार्यालय में आज राशन कार्ड बनाने को लेकर एक मनबढ़ युवक ने पूर्ति लिपिक के साथ मारपीट की। इस दौरान युवक कार्यालय में रखी कुर्सी, मेज आदि गिराने के बाद भाग निकला। तहसील में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवानों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भाग जाने में सफल रहा। इससे तहसील में हड़कंप की स्थिति रही। इस मामले में पूर्ति निरीक्षक ने उभांव पुलिस को तहरीर सौंप एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: घर-घर तैनात सेना: पूरा गांव घिरा है दुश्मन देशों से, चारों तरफ सिर्फ खतरा

होमगार्ड ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन...

बताया जा रहा है कि बुधवार को तहसील कार्यालय स्थित आपूर्ति कार्यालय में एक युवक आया और राशन कार्ड बनाने को लेकर पूर्ति लिपिक विनोद यादव से कहासुनी करने लगा। मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनों में हाथापाई होने लगी। इस दौरान मेज, कुर्सी और कार्यालय में रखी फाइल गिर गई। घटना को अंजाम देने के बाद हंगामे के बीच भाग रहे युवक को होमगार्ड के जवानों ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया।

[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/06/VID-20200624-WA0191-1.mp4"][/video]

लिपिक ने होमगार्ड पर लगाया आरोप

लिपिक विनोद यादव ने इस मामले में तहसील में कार्यरत होमगार्ड पर आरोपी को छोड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आरोपी युवक ने उनसे राशन कार्ड बनाने को लेकर जानकारी ली तो उन्होंने आय प्रमाण पत्र सहित आवेदन करने को कहा। इसके बाद उनके साथ मारपीट की गई तथा सरकारी अभिलेखों को क्षति पहुंचाने का कार्य किया गया। उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंप मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उभांव थाना के निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

डीजे बंद कराने को लेकर ग्राम प्रधान से पुलिसकर्मी की हुई बहस

उधर बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के मनियारी जसांव गांव में ग्राम प्रधान के दरवाजे पर बज रहे डीजे को बंद कराने पंहुचे पुलिसकर्मियों से प्रधान के परिवार के लोगों से तीखी बहसबाजी हो गयी, जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए प्रधान व प्रधान की पत्नी सहित 13 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: कोरोना विक्ट्री: इस जिले ने पेश की मिसाल, 85 फीसदी कोरोना पॉजिटिव की रिकवरी

बिना इजाजत के देर रात तक बजाते रहे डीजे

जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान विनय कुमार के दरवाजे पर एक मांगलिक कार्यक्रम के संपन्न होने पर डीजे बजने के साथ खाने पीने का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान कल रात 11 बजे के करीब गांव के लोगों की शिकायत पर पहुचीं पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर जब आयोजन करने वालो से इसकी अनुमति के संबंध में पूछताछ करनी शुरू की तो ग्राम प्रधान के परिजन अचानक से उग्र होकर पुलिस के साथ झड़प करने लगे। मौके पर मोर्चा संभाले एसआइ चंद्रप्रकाश कश्यप ने तेज आवाज में सभी एकत्रित लोगों को आगाह किया कि उक्त जमाव विधि विरुद्ध है, जिसमें सीधे तौर पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: बैंक पर बड़ा फैसला: अब RBI में आएंगे सभी बैंक, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

बावजूद इसके घरवालों से काफी देर तक पुलिस से बहस होती रही। कुछ देर बाद मौके से लौटकर थाने पंहुचे एसआइ चंद्रप्रकाश कश्यप की तहरीर पर पुलिस ने गांव के प्रधान विनय कुमार साहनी, उसकी पत्नी सुंदरी देवी व अन्य 13 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 271 व 3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है।

इस बारे में एसआइ चंद्रप्रकाश कश्यप ने बताया कि देर रात काफी संख्या में लोगों को बटोर कर शासनादेश व नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रधान उसकी पत्नी व अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: अनूप कुमार हेमकर

ये भी पढ़ें: धरती की तरफ तबाही: बस था इतना ही फासला, खत्म हो जाती पूरी दुनिया

Tags:    

Similar News