Banda News: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में आगे दौड़ते ट्रक में धंसी फर्राटा भरती कार, एक की मौत, तीन जख्मी

Banda News: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में फर्राटा भरती कार आगे दौड़ते ट्रक में धंस गई। हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

Report :  Om Tiwari
Update:2024-11-15 20:32 IST

सड़क हादसे में फुफेरे भाइयों की दर्दनाक मौत, जानलेवा बना हेलमेट न लगाना (social media)

 (photo: social media )

Banda News: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में फर्राटा भरती कार आगे दौड़ते ट्रक में धंस जाने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद कानपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

मित्रों के साथ कामतानाथ दरबार में माथा टेकने को जा रहे थे चित्रकूट

हमीरपुर जिले के सुवासा गांव निवासी सनत सिंह (30) अपने मित्रों हमीरपुर के रमेड़ी मोहाल निवासी अनिल सिंह (28) व रजत सचान (26) और कानपुर निवासी विपिन (35) के साध गुरुवार रात कार से चित्रकूट जा रहे थे। शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान कामतानाथ के दरबार में माथा टेकने का इरादा था। लेकिन एक्सप्रेस-वे में बिसंडा थानांतर्गत चैनेज 36 के पास हादसा हो गया। फर्राटा भरती कार आगे दौड़ते ट्रक के पिछले हिस्से में धंस गई। कार के परखच्चे उड़ गए। चारो कार में फंस गए।

यूपीडा कर्मियों और पुलिस ने जेसीबी से खींची कार

यूपीडा कर्मचारी एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस भी पहुंची। जेसीबी की मदद से कार खींच कर चारों लोगों को बाहर निकाला। तब तक सनत की मौत हो चुकी थी। अनिल, रजत और विपिन बुरी तरह घायल हुए हैं। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में तीनों कानपुर रेफर किए गए।

Tags:    

Similar News