Barabanki: सपा विधायक सहित चार पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज, दो की हुई गिरफ्तारी

Barabanki News: बाराबंकी में रेलवे के ठेकेदार से परियोजना लागत का दो फीसदी रंगदारी के रूप में मांगने का आरोप अयोध्या जिले के गोसाईगंज क्षेत्र से सपा विधायक अभय सिंह पर लगा।

Report :  Sarfaraz Warsi
Published By :  Monika
Update: 2022-04-10 04:07 GMT

रंगदारी मामला  (फोटो : सोशल मीडिया )

Barabanki News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Government) में गुंडों-माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बाराबंकी (Barabanki) में रेलवे के ठेकेदार से परियोजना लागत का दो फीसदी रंगदारी के रूप में मांगने का आरोप अयोध्या जिले के गोसाईगंज क्षेत्र से सपा विधायक अभय सिंह पर लगा। जिसके बाद पुलिस ने पिछले तीन दिन में इसको लेकर तीन मामले दर्ज किए हैं।

हालांकि, पहले मामले में अज्ञात आरोपी के नाम पुलिस ने केस दर्ज किया जबकि दूसरे में विधायक अभय सिंह सहित चार नामजद हैं। जबकि, तीसरे मामले में विधायक के उन्हीं साथियों का नाम है जो उनके साथ नामजद हैं। पुलिस ने विधायक के साथ नामजद तीन आरोपियों में अयोध्या के बबलू खान उर्फ विक्रम सिंह उर्फ आवेश और हरदोई जिले के हिस्ट्री सीटर सुरेंद्र कुमार कालिया को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, दो दिन पहले बाराबंकी के दरियाबाद थाने में रंगदारी के लिए धमकी का एक मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखा गया था। उसके बाद बाराबंकी के ही रामसनेहीघाट थाने में उससे जुड़ा एक और मुकदमा कार्यदाई संस्था के इंजीनियर पश्चिम बंगाल के जिला कूच बिहार के थाना तूफानगंज के ग्राम नाटावारी के रहने वाले विमान दास ने लिखाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सैदखानपुर रेलवे स्टेशन पर नए प्लेटफार्म और स्टेशन के एक भवन का निर्माण वह करवा रहे हैं। आरोप है कि 28 मार्च को वह रामसनेहीघाट के गाजीपुर गांव में स्थित अपने प्लांट पर थे। उनके साथ प्रोजेक्ट मैनेजर भार्गव राम, इंजीनियर अनिमेष दास और शांतनु दास भी मौजूद थे। तभी बाइक से तीन लोग वहां पहुंचे और कहा कि विधायक अभय सिंह ने भेजा है। उन्होंने बताया कि जो भी रेलवे का काम करता है वह विधायक को दो फीसदी कमीशन देता है। इसलिए विधायक जी को कमीशन भिजवा दो पहले भी कहा गया, लेकिन नहीं भेजा। इसके बाद हत्या की धमकी देते हुए आरोपियों ने विमान दास की शर्ट से सात हजार रुपये जबरन निकाल लिए। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें व उनके सहकर्मियों को वाट्सएप काल कर रंगदारी मांगी जा रही थी और धमकी दी जा रही थी। आरोपियों ने अभय सिंह का नंबर भी यह कहकर दिया कि बात कर लेना। मुकदमे में विधायक अभय सिंह, सुरेंद्र कालिया, सोनू और विक्रम उर्फ बबलू को नामजद किया गया है।

देना होगा दो फीसदी कमीशन

वहीं रंगदारी से जुड़ा एक और मुकदमा रामसनेहीघाट कोतवाली में आंध्र प्रदेश के नेल्लूर के सिंहपुरी में रहने वाले प्रोजेक्ट मैनेजर भार्गव राम ने भी लिखाया है। उनके मुताबिक एक अप्रैल को उनकी साइट पर तीन बाइक पर सवार होकर पांच-छह लोग आए और बोले की तुमने अभी तक विधायक अभय सिंह से बात नहीं की है। इसके बाद दो डंपर वाहनों की चाबी निकाल कर ले गए और कहा कि जो काम करता है उसे दो फीसदी कमीशन देना होता है। कमीशन पहुंचा देना और चाभी ले जाना। इस मुकदमे में भी विक्रम, सोनू और सुरेंद्र को नामजद किया गया है। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए रामसनेहीघाट थाने की पुलिस ने सुरेंद्र कालिया और विक्रम सिंह उर्फ बबलू खान को गिरफ्तार किया है।

सुरेंद्र कालिया हरदोई जिले के थाना कछौना के ग्राम कुकुही का रहने वाला है, जबकि विक्रम सिंह अयोध्या के थाना कैंट क्षेत्र के मुहल्ला हसनू कटरा का निवासी है। इन दोनों को पुलिस ने रामसनेहीघाट थाने के ग्राम गाजीपुर से पकड़ने का दावा किया है। आपको बता दें कि सुरेंद्र कालिया के खिलाफ लखनऊ, कोलकाता और बागपत सहित दूसरे स्थानों पर एक हत्या सहित लूट, धमकी और मारपीट संबंधी 18 मुकदमे दर्ज हैं। सुरेंद्र कालिया रेलवे का बड़ा ठेकेदार भी है। कुछ दिनों पहले सुरेंद्र कालिया पर खुद पर गोली चलवाकर धनंजय सिंह पर इल्जाम लगाने का भी आरोप लगा था। वहीं इन दोनों के कब्जे से पुलिस को 32 सौ रुपये और डंपर वाहन की दो चाबियां भी बरामद हई हैं।

वहीं इस मामले में बाराबंकी के एएसपी मनोज पांडेय ने बताया कि सुरेंद्र कालिया मौजूदा समय लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के बरिगवां में रह रहा था। एएसपी ने बताया कि इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो भी इसमें शामिल होगा, सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News