Barabanki News: नाती के सड़े शव के साथ 10 दिनों तक रही दादी दुर्गन्ध उठने पर पहुंची पुलिस तो नज़ारा देख उड़े होश

Barabanki News: एक वृद्ध महिला अपने नाती के शव के साथ रहते हुए मिली। शव की हालत इतनी बिगड़ चुकी थी कि उसे कीड़े खा रहे थे।;

Update:2023-06-26 13:41 IST
Old Lady Living With Dead Body of Grandson, Barabanki

Barabanki News: जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी के होश उड़ा कर रख दिए। यहां एक वृद्ध महिला अपने नाती के शव के साथ रहते हुए मिली। शव की हालत इतनी बिगड़ चुकी थी कि उसे कीड़े खा रहे थे। वहीं जब इस बारे में पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो नजारा देखकर उसके भी होश उड़ गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और परिजनों को इसकी सूचना दी। साथ ही, पुलिस वृद्ध महिला के इलाज की व्यवस्था करवा रही है।

मोहल्ले वाले समझ नहीं पा रहे थे, दुर्गंध कहां से आ रही

पूरा मामला बाराबंकी में नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मोहरीपुरवा मोहल्ले का है। जहां के लोग पिछले तीन-चार दिनों से किसी दुर्गंध से परेशान थे। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि यह दुर्गंध कहां से आ रही है। ऐसे में जब दुर्गंध की वजह से मकान के आसपास रहने वालों का जीना मुहाल हो गया तब लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद जब पुलिस मकान के अंदर दाखिल हुई। तो अंदर का नजारा देखकर उसके भी होश उड़ गए। क्योंकि घर के अंदर पूरी तरह सड़ चुके शव के साथ करीब 65 वर्षीय एक वृद्ध महिला बैठी मिली।

मृतक के माता-पिता नहीं थे, नानी को मनोदशा संबंधी समस्या

पूछताछ में पुलिस को जानकारी हुई कि वृद्धा मनोरोगी है और वो क्यूं इस तरह शव के साथ बैठी रही, किसी को समझ नहीं आ रहा है। दुर्गंध इतनी ज्यादा थी कि पुलिस वालों का भी वहां रुकना भी मुश्किल हो रहा था। मौके पर पहुंची सीओ सिटी डॉ. बीनू सिंह ने किसी तरह शव को हटवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस को मोहल्ले के लोगों से पता चला कि वृद्ध महिला ब्राह्मण परिवार से है। उसके साथ रहने वाला युवक उसका नाती है। इस युवक के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह पिछले कई सालों से नानी के साथ ही रहता था। वहीं सीओ डॉ. बीनू सिंह ने वृद्धा के इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सामने आए सच

वहीं मोहल्ले के लोगों का कहना है कि शव करीब दस दिन पुराना लग रहा है। मृतक युवक की उम्र लगभग 20 साल के करीब होगी। पुलिस के मुताबिक पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। किन हालात में वृद्धा यहां अपने नाती के साथ रह रही थी, इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस के मुताबिक वृद्ध महिला के दूसरे विवाह की भी जानकारी मिल रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनका बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News