Bareilly News: जुआरियों का पुलिस फोर्स पर हमला, वीडियो वायरल, 15 पर मुकदमा, 9 गिरफ्तार

Bareilly News: आरोपियों ने डंडे से पुलिस कर्मियों पर हमला कर पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-11-01 19:54 IST

Bareilly News ( Pic- News Track) 

Bareilly News: बरेली में दीपावली की रात प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बांके की छावनी में गश्त कर रही पुलिस टीम पर जुआरियो और शराबियों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पुलिसकर्मियों की लाठी डंडों, लोहे की रॉड, ईंट और सरियों से पिटाई की। वहीं दो पुलिसकर्मियों ने मंदिर के अंदर बंद होकर अपनी जान बचाई। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल दरोगा और सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं प्रेमनगर थाने में 15 नामजद लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 9 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी हमलावरों की तलाश की जा रही है।


प्रेमनगर थाने के दरोगा शुभम कुमार अपनी टीम के साथ गश्त करते हुए देर रात बांके की छावनी स्थित होली चौक पर पहुंचे, वहां पर करीब 35-40 लोगों की भीड़ लगी देखकर उन लोगों से अपने घरों में जाने को कहा इसी बात से लोग भड़क गए। भीड़ में शामिल लोग अभद्रता करने लगे उसके बाद आरोपियों ने डंडे से पुलिस कर्मियों पर हमला कर पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश लगातार जारी है जल्दी ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि दीपावली की शाम को पुलिस फोर्स गश्त पर थी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो जुआरियों ने शराब के नशे मे पुलिस फोर्स पर हमला कर दिया, जिसमें पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटें आईं। पुलिस के द्वारा 15 आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसमें नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिन पुलिसकर्मी को चोटे आई हैं और जिन्होंने ऐसे लोगों को कंट्रोल करने का कार्य किया गया है। मेरे द्वारा उन सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Tags:    

Similar News