Bareilly News: इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर नाबालिग ने लगाई फांसी, घर में मचा कोहराम
Bareilly News: मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया। बेटे की मौत के बाद मां आशा देवी का रो रोकर बुरा हाल है।;
Bareilly News: 17 वर्षीय नाबालिग युवक ने वीडियो वायरल कर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से वह परेशान चल रहा था। खुदकुशी से पहले उसने इंस्टाग्राम पर फांसी की स्टोरी लगई। जिसे देखकर लोग उसके कमरे तक पहुंचे। कमरे का गेट खोला तो परिवार के लोगों के होश उड़ गए। कमरे के अंदर युवक पंखे से लटका हुआ था। उसके गले में दुपट्टा लिपटा था। परिवार के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
फांसी से पहले लगाई स्टोरी
थाना सीबीगंज के गांव बाला कोटा का रहने वाला 17 वर्षीय तोताराम उर्फ रवि पुत्र महेंद्र पाल के ममेरे भाई अर्जुन ने बताया कि पांच महीने पहले से तोताराम इज्जत नगर क्षेत्र के धनोरा माफी बिल्डर कृष्ण कुमार के घर पर रह रहा था। तोताराम गाड़ी वाशिंग का काम करता था। साथ ही वो चौकीदारी भी करता था। उसने बताया कि पिछले 5 दिन से तोताराम उदास रह रहा था और उसने मरने से 5 घंटे पहले इंस्टाग्राम आईडी पर फांसी लगाते हुए स्टोरी भी अपलोड की थी। जब तोताराम की स्टोरी दोस्तों और रिश्तेदारों ने देखी तो वो सोच में पड़ गए और तोताराम के नंबर पर फोन लगाने लगे मगर तोताराम का फोन नहीं उठने पर परिवार के लोग घबरा गए।
जांच में जुटी पुलिस
परिवार के लोग इज्जत नगर धनोरा माफी पहुंचे परिवार के लोगों ने कमरे में झांक कर देखा तो तोताराम गले मे दुपट्टा बांधकर पंखे के सहारे लटका हुआ था। तोताराम को देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। आनन फानन में परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया। बेटे की मौत के बाद मां आशा देवी का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक पांच भाई बहनों में तीसरे नंबर पर था। मृतक के पिता ने प्रेम प्रसंग का हत्या से इनकार कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।