Bareilly News: एसएसपी के हेल्पलाइन नंबर का लगातार हो रहा असर, पुलिस ने जुआ खेलते तीन को पकड़ा , एक हुआ फरार
Bareilly News: गलत कार्यों को हेल्पलाइन नंबर के जरिए पुलिस को बता रहे हैं। जिसपर पुलिस के द्वारा आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
Bareilly News: एसएसपी अनुराग आर्य के द्वारा जारी किए गए व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर का लगातार असर हो रहा है। लोग अपने आसपास हो रहे गलत कार्यों को हेल्पलाइन नंबर के जरिए पुलिस को बता रहे हैं। जिसपर पुलिस के द्वारा आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी के चलते आंवला पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर की सूचना पर जुआ खेलने की सूचना पर तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया ,जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है
थाना आंवला पुलिस को हेल्पलाइन नंबर पर सूचना मिली कि कस्बे पुरैना तिराहे पर स्थित देशी शराब की भट्टी के पास कुछ लोग ताश के पत्तो से जुआ खेल रहे है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देख जुआ खेलने वाले लोग भागने की कोशिश करने लगे। इस दौरान पुलिस ने सौरभ गुप्ता पुत्र नंदकिशोर गुप्ता ,अर्जुन शर्मा पुत्र अनिल कुमार शर्मा ,और अरुण शर्मा पुत्र अनिल कुमार शर्मा को मौके से पकड़ लिया, वही एक आरोपी उत्तम सिंह पुत्र शिवपाल सिंह अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 18710 रुपए के साथ 52 ताश के पत्ते बरामद किए ,पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेज दिया।इंस्पेक्टर आंवला कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीन लोगो को जुआ खेलते हुए मौके से पकड़ लिया एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया ,जल्द ही फरार अभियुक्त को पकड़कर जेल भेज दिया जायेगापकड़ने वाली टीम मे उपनिरीक्षक नितेश शर्मा ,इंद्रपाल,महिपाल सिंह,अश्वनी शर्मा,हेड कांस्टेबल अरुण शर्मा,कांस्टेबल सचिन कुमार ,विवेक राणा शामिल रहे